Advertisment

अब 60,000 की ओर बढ़ रही है कोरोना मरीजों (Corona Patient) की संख्या, अब तक 1,886 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,886 और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
corona Mask

अब 60,000 की ओर बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 1,886 की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,886 और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अब तक करीब 29.35 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’’ संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : औरंगाबाद रेल हादसे में 15 प्रवासी मजदूरों ने जान गँवाई, जानें देश में हुए बड़े रेल हादसों के बारे में

बृहस्पतिवार सुबह से अब तक हुई 103 मौतों में से महाराष्ट्र में 43, गुजरात में 29, मध्य प्रदेश में आठ, पश्चिम बंगाल में सात और राजस्थान में पांच लोगों की मौत हुई. वहीं तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो-दो तथा बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. देश भर में कुल 1,886 मौतों में से महाराष्ट्र में 694, गुजरात में 425, मध्य प्रदेश में 193, पश्चिम बंगाल में 151, राजस्थान में 97, दिल्ली में 66, उत्तर प्रदेश में 62 और आंध्र प्रदेश में 38 लोगों की मौत हुई.

तमिलनाडु में 37, कर्नाटक में 30, तेलंगाना में 29, पंजाब में 28, जम्मू-कश्मीर में नौ, हरियाणा में सात, बिहार में पांच और केरल में चार लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से झारखंड में तीन, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में दो-दो लोगों की मौत हुई. मेघालय, चंडीगढ़, असम और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. मंत्रालय द्वारा सुबह में जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 17,974 लोग संक्रमित हुए हैं.

यह भी पढ़ें : औरंगाबाद रेल हादसे में 15 प्रवासी मजदूरों ने जान गँवाई, जानें देश में हुए बड़े रेल हादसों के बारे में

इसके बाद गुजरात में 7,012, दिल्ली में 5,980, तमिलनाडु में 5,409, राजस्थान में 3,427, मध्य प्रदेश में 3,252 और उत्तर प्रदेश में 3,071 लोग संक्रमित हैं. आंध प्रदेश में 1,847, पंजाब में 1,644, पश्चिम बंगाल में 1,548, तेलंगाना में 1,123, जम्मू-कश्मीर में 793, कर्नाटक में 705, हरियाणा में 625, बिहार में 550, केरल में 503, ओडिशा में 219, चंडीगढ़ में 135, झारखंड में 132 संक्रमण के मामले हैं.

त्रिपुरा में संक्रमण के 65, उत्तराखंड में 61, छत्तीसगढ़ में 59, असम में 54, हिमाचल प्रदेश में 46 और लद्दाख में 42, अंडमान-निकोबार द्वीप में 33 मामले हैं. मेघालय में 12, पुडुचेरी में नौ, गोवा में सात, मणिपुर में दो, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा दादर और नगर हवेली में एक-एक मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने कहा कि यह आंकड़ें आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) से मिलाए जा रहे हैं. वहीं राज्यवार आंकड़ों का मिलान और पुष्टि होना अभी बाकी है.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus coronavirus Corona Count corona death Toll
Advertisment
Advertisment