ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करने वालों की संख्या बढ़कर छह करोड़ हो गई है. मोदी, सोशल मीडिया के जरिए जनता से सीधा संपर्क साधने के लिए जाने जाते हैं. लोगों से महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए प्रधानमंत्री ट्विटर का बखूबी इस्तेमाल करते हैं. उनके कई संबोधन उनके व्यक्तिगत ट्विटर खाते पर सीधे प्रसारित किए जाते हैं. मोदी जनवरी 2009 में ट्विटर पर आए थे और वह 2,354 लोगों को फॉलो करते हैं.
यह भी पढ़ें- लालू यादव का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- कोरोना से लड़ने की बजाय जेडीयू नेता 'गिद्ध' बनकर रैली कर रहे हैं
सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के पांच करोड़ फॉलोवर थे. प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर खाते को 3.7 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ट्विटर पर डेढ़ करोड़ लोग फॉलो करते हैं. गांधी ने 2015 में ट्विटर पर खाता खोला था. इंस्टाग्राम पर मोदी के साढ़े चार करोड़ फॉलोवर हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर 8.3 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.
Source : News Nation Bureau