भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बवाल की घटनाएं सामने आई हैं. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जुमे की नमाज के बाद कई स्थानों पर पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं. हालांकि पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए किसी तरह हालात को काबू में किया. जानकारी के अनुसार झारखंड में भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर रांची में विरोध प्रदर्शन हुआ। कुछ लोगों ने वाहनों में आग लगाई, तोड़फोड़ और पथराव किया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अटाला इलाके में भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल की विवादित बयान को लेकर पथराव हुआ है. जिसके बाद पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. जानकारी के अनुसार जुमे की नमाज के दौरान हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए है, लेकिन उपद्रवियों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी ने मोर्चा संभालते हुए बल का प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा.
#WATCH People in large numbers protest at Delhi's Jama Masjid over inflammatory remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled leader Naveen Jindal, earlier today
No call for protest given by Masjid, says Shahi Imam of Jama Masjid. pic.twitter.com/Kysiz4SdxH
— ANI (@ANI) June 10, 2022
महाराष्ट्र की अगर बात करें तो बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ नवी मुंबई में महिलाओं ने विरोध मार्च निकाला। यहां भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ सोलापुर में बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध मार्च निकाला. वहीं, तेलंगाना के हैदराबाद में मक्का मस्जिद के बाहर भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया। पुलिस बल और CRPF इलाके में तैनात हैं।
#WATCH | Maharashtra: A large number of people carry out a protest march in Solapur against the controversial remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma. pic.twitter.com/dVpwrq0r3G
— ANI (@ANI) June 10, 2022
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लोगों ने निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल द्वारा विवादित बयान पर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं. निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि मस्जिद ने विरोध का कोई आह्वान नहीं किया।
Ludhiana | Protest against suspended BJP leader Nupur Sharma & Naveen Jindal over their inflammatory remarks
After a protest call by Ludhiana Jama Masjid, protests were held across Punjab demanding the arrest of those who disrespected the Prophet: Ludhiana’s Shahi Imam pic.twitter.com/f8Aj6qpyER
— ANI (@ANI) June 10, 2022
वहीं, प्रीतिंदर सिंह, DIG, सहारनपुर ज़ोन ने बताया कि हमें पता चला कि कुछ लोगों ने जुम्मे की नमाज़ के बाद मार्च करने का प्रयास किया। हम मौके पर पहुंचे और उनको हटाया। जानकारी मिली कि उन्होंने कुछ दुकानें लूटने की कोशिश की और वाहनों को नुकसान पहुंचाया है। उनपर मुकदमा दर्ज़ कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Source : News Nation Bureau