COVID-19 से कहीं खतरनाक BJP, नुसरत जहां ने कहा-दंगा कराती है भगवा पार्टी

'आप लोग अपनी आंख खोलकर रखिए... बीजेपी जैसा खतरनाक वायरस घूम रहा है. यह पार्टी धर्म के बीच भेदभाव और आदमी-आदमी के बीच दंगा कराती है.'

author-image
Nihar Saxena
New Update
Nusrat Jahan

बीेजेपी के खिलाफ प्रचार में सांसद नुसरत जहां ने सीमाएं लांघी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

आसन्न विधानसभा चुनाव के हर गुजरते दिन के साथ पश्चिम बंगाल का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी खासतौर पर एक-दूसरे को घेरने में जुटे हुए हैं. इस कड़ी में टीएमसी नेता और बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां ने बेहद विवादित बयान देते हुए बीजेपी को कोविड-19 (COVID-19) से ज्यादा खतरनाक वायरस बताया है. यही नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी हिंदू-मुसलमान के बीच दंगा कराती है. उन्होंने आग को और भड़काने वाले अंदाज में यह भी कहा कि अगर बीजेपी (BJP) सत्ता में आई तो मुस्लिमों के उलटे दिन शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः ममता को एक और झटका! बीरभूम सांसद शताब्दी रॉय के तेवर बगावती

बीजेपी सत्ता में आई, तो मुसलमानों की उलीट गिनती शुरू
इस विवादित बयान का सबब बना पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के मुस्लिम बहुल इलाके देगंगा में चुनाव प्रचार. वहीं नुसरत जहां ने बीजेपी की तुलना कोरोना वायरस से कर दी. नुसरत ने कहा, 'आप लोग अपनी आंख खोलकर रखिए... बीजेपी जैसा खतरनाक वायरस घूम रहा है. यह पार्टी धर्म के बीच भेदभाव और आदमी-आदमी के बीच दंगा कराती है. अगर बीजेपी सत्ता में आई तो मुसलमानों की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी.'

यह भी पढ़ेंः किसे लगेगी वैक्सीन और किसे नहीं? केंद्र ने राज्यों को भेजे निर्देश 

दीदी की चुप्पी पर बीजेपी ने उठाए सवाल
ऐसे विवादित बयान पर बवाल होना ही था. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया. अमित मालवीय ने लिखा, 'पश्चिम बंगाल में वैक्सीन पर सबसे खराब राजनीति हो रही है. पहले ममता बनर्जी की कैबिनेट के मौजूदा मंत्री सिद्धिकुला चौधरी ने वैक्सीन ले जा रहे ट्रक को रुकवा दिया. अब एक टीएमसी सांसद मुस्लिम बहुल इलाके देगंगा में चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी की तुलना कोरोना से कर रही है, लेकिन पिशी (ममता बनर्जी) चुप हैं. क्यों? तुष्टिकरण?'

BJP West Bengal बीजेपी टीएमसी पश्चिम बंगाल Mamta Banerjee ममता बनर्जी TMC MP Saffron Party हिंदू-मुस्लिम दंगा Nusrat Jahan नुसरत जहां COVID-19 Virus Rioting Hindu-Muslims सांप्रदायिकता
Advertisment
Advertisment
Advertisment