Advertisment

डिजिटल इंडिया के राह की मुसीबत, वेब एप्लीकेशन हमलों का 7वां बड़ा शिकार भारत

देश में डिजिटलीकरण अभियान के जोर पकड़ने के साथ ही वेब एप्लीकेशन के हमलों के शिकार देशों की वैश्विक सूची में भारत इस साल तीसरी तिमाही में सातवें स्थान पर पहुंच गया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
डिजिटल इंडिया के राह की मुसीबत, वेब एप्लीकेशन हमलों का 7वां बड़ा शिकार भारत

डिजिटल इंडिया के राह की मुसीबत, वेब एप्लीकेशन हमलों का 7वां बड़ा शिकार (फाइल फोटो)

Advertisment

देश में डिजिटलीकरण अभियान के जोर पकड़ने के साथ ही वेब एप्लीकेशन के हमलों के शिकार देशों की वैश्विक सूची में भारत इस साल तीसरी तिमाही में सातवें स्थान पर पहुंच गया है।

बुधवार को जारी नई रपट में यह उजागर हुआ है, जो देश में एप्लीकेशन व अवसंरचनात्मक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आगाह करता करता है। 

कटेंट डिलीवरी नेटवर्क, अकामई की ओर से प्रस्तुत 'तीसरी तिमाही में इंटरनेट की स्थिति की सुरक्षा रिपोर्ट(स्टेट ऑफ इंटरनेट क्यू 3 सिक्युरिटी रिपोर्ट)' के मुताबिक, जहां तक किसी देश से होने वाले साइबर हमले की बात है तो इस सूची में दूसरी तिमाही में भारत पांचवें स्थान से फिसलकर सातवें स्थान पर पहुंच गया है, क्योंकि हमलों में काफी इजाफा हुआ है। भारत से दो करोड़ से ज्यादा हमले हुए हैं। 

महाराष्ट्र: कोपर्डी में नाबालिग के साथ गैंग रेप कर की थी हत्या, कोर्ट ने दी फांसी की सजा

विश्व बैंक के अनुसार, भारत में 10,350 सुरक्षित सर्वर हैं, जबकि इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की तादाद 46 करोड़ 20 लाख है। जाहिर है कि डाटा को सपोर्ट करने के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर (बुनियादी ढांचा) की जरूरत है।

रपट में पाया गया है कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2017 की तीसरी तिमाही में एप्लीकेशन के हमलों में 69 फीसदी का इजाफा हुआ।

वहीं पिछले साल की तुलना में इस साल अमेरिका से साइबर हमले में 217 फीसदी वृद्धि हुई है, जबकि पिछली तिमाही में उससे पूर्व की तिमाही के मुकाबले 48 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: बॉलीवुड में ऐतिहासिक फिल्मों पर कंट्रोवर्सी का लंबा इतिहास रहा है

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Source : IANS

Digitization india 7th biggest victim of web application attacks
Advertisment
Advertisment