दिल्ली में ऑड-ईवन नियम को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कह दी ये बड़ी बात

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने जो सम-विषम योजना (Odd-even scheme) लागू की है उससे इस समस्या का हल नहीं होने वाला.

author-image
nitu pandey
New Update
दिल्ली में ऑड-ईवन नियम को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कह दी ये बड़ी बात

शत्रुघ्न सिन्हा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Congress leader Shatrughan Sinha) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की गंभीर समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने जो सम-विषम योजना (Odd-even scheme) लागू की है उससे इस समस्या का हल नहीं होने वाला.

अपने समय के दिग्गज अभिनेता रहे शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा कि प्रदूषण से पूरा देश प्रभावित है, खासतौर पर दिल्ली और इसलिए समाज का विभिन्न वर्ग इसे ले कर स्वाभाविक तौर पर चिंतित है. उन्होंने यहां दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस पर ‘बातें कम’ होनी चाहिए और लोगों को प्रदूषण को नियंत्रित करने के समाधान सुझाने चाहिए.

सिन्हा ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय जिम्मेदारी तय कर रहा है....लेकिन अल्पावधि में क्या कदम उठाए जा रहे हैं? इस पर बात केवल बात करना और सम-विषम (लागू करना) कोई समाधान नहीं है.’

और पढ़ें:अयोध्या पर फैसले को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी ने हिंदू, मुस्लिम समुदाय से किया ये आग्रह

कुछ माह पहले भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए सिन्हा ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) पर भारत द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने का श्रेय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया.

सरकारी सूत्रों के अनुसार भारत ने आरसीईपी पर हस्ताक्षर करने से सोमवार को इनकार कर दिया. आरसीईपी में आसियान के दस सदस्यों के अलावा भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं.

सूत्रों के अनुसार, चीन का इस बात पर जोर था कि इस समझौते पर सोमवार को ही हस्ताक्षर हो जाए ताकि वह अमेरिका के साथ अपने व्यापार टकराव के प्रभाव को कुछ कम कर सके.

सिन्हा ने कहा कि अगर भारत इसमें शामिल हो जाता तो इससे काफी नुकसान हो जाता और गांधी और कांग्रेस ने सरकार पर जो दबाव बनाया उसकी वजह से यह रुका.

और पढ़ें:RPSC 2nd Grade Teacher Result 2019: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, यहां करें चेक

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के लगातार विरोध ने देश को आरसीईपी (RCPI) से बचा लिया.

इस दौरान दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता मुकेश शर्मा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित भी मौजूद थे.

Shatrughan Sinha cm arvind kejriwal Congress Leader air pollution odd-even scheme
Advertisment
Advertisment
Advertisment