ओडिशा के कोरापुट जिले में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान जारी है।
यह मुठभेड़ कोरापुट जिले के दोकरी घाट इलाके में हुई है और सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से सात हथियारों को बरामद किया है।
हालांकि इस मुठभेड़ में किसी जवान के घायल होने की खबर नहीं आई है। ओडिशा और इससे लगे राज्यों में हाल में पुलिस ने नक्सल गतिविधियों को खत्म करने का अभियान चलाया हुआ है।
इसी महीने के शुरुआत में तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में कम से कम 10 नक्सली मारे गए थे।
इसी महीने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 9 जवान शहीद हो गए थे और करीब छह जवान घायल हो गए थे।
और पढ़ें: बिहारः सड़क हादसे में दो पत्रकारों की हत्या, पूर्व मुखिया पर लगा आरोप
Source : News Nation Bureau