ओडिशा के बीजेपुर में हुए उपचुनाव में नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) की उम्मीदवार रीता साहू ने जीत दर्ज कर ली है। रीता साहू ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को करीब 41933 वोटों के अंतर से मात दी।
चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ इस जीत का जश्न मना रहे हैं।
चुनावी नतीजों को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी के अध्यक्ष नवीन पटनाक ने कहा, 'मैं लोगों के प्रति आभार जताता हूं कि जिन्होंने बीजेडी के ऊपर भरोसा जताया। मुझे यकीन है कि आम चुनाव 2019 में भी हमारी पार्टी अच्छा करेगी।'
21 चरणों की मतगणना में रीता साहू ने अपना दबदवा कायम रखा। साहू को करीब 1,02,871 वोटों मिले वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के अशोक पनीगढ़ी को 60,039 वोट मिले।
इस चुनाव में कांग्रेस भी अपना किस्मत आजमा रही थी। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को मात्र 10,274 वोट ही मिले। बीजेपुर विधानसभा सीट के लिए 24 फरवरी को वोट डाले गए थे। इस चुनाव में करीब 72 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- ओडिशा उपचुनाव में BJD की रीता ने मारी बाजी
- BJP उम्मीदवार को 40 हजार से ज्यादा मतों से हराया
Source : News Nation Bureau