ओडिशा के रायगड़ा जिले में रविवार को एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर दम घुटने से एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति की हालत बेहोशी की अवस्था में गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना रायगढ़ जिले के दुर्गी गांव के पाइका साही में हुई।
पुलिस ने बताया कि सेप्टिक टैंक में गिरी एक महिला कर्मी को बचाने के लिए पीड़ित सेप्टिक टैंक में गए थे। इस दौरान सभी टैंक के अंदर गिरकर बेहोश हो गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वाई जगन्नाथ राव ने कहा, 'सेप्टिक टैंक के अंदर जब महिला गई तो वह वहां फंस गई और उसके बाद सभी पांच व्यक्ति उसे बचाने के एक के बाद एक अंदर गए थे।'
राव के मुताबिक, 'सभी पांच लोगों की मौत टैंक के अंदर घुटन के कारण हो गई थी। स्थानीय निवासियों ने सेप्टिक टैंक के ऊपर लगे कंक्रीट स्लैब को हटाकर उन सभी लोगों को बाहर निकाला।'
गांव वाले उन्हें सेप्टिक टैंक से बाहर निकालने के बाद अस्पताल ले गए, जहां महिला कार्यकर्ता सहित पांच को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक मजदूर की हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने बताया कि इन सबका पोस्टमॉर्टम भी किया गया।
और पढ़ें : बारिश से जन जीवन बेहाल, यूपी में पिछले 24 घंटो में 16 लोगों की गई जान
Source : News Nation Bureau