Advertisment

पीएम मोदी के ओडिशा दौरे के विरोध में 30 नक्सलियों ने डोयकल्लू रेलवे स्टेशन पर किया हमला

बताया जा रहा है कि करीब 30 नक्सलियों ने यहां हमला किया। इस दौरान नक्सलियों ने दो विस्फोट भी किया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी के ओडिशा दौरे के विरोध में 30 नक्सलियों ने डोयकल्लू रेलवे स्टेशन पर किया हमला

ओडिशा में नक्सलियों ने डोयकल्लू रेलवे स्टेशन पर बोला हमला

Advertisment

ओडिशा में नक्सलियों ने शुक्रवार की सुबह डोयकल्लू रेलवे स्टेशन पर बड़ा हमला बोला। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पीएम मोदी के दौरे के विरोध में यह हमला किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नक्सलियों ने शुक्रवार सुबह हमला किया। 

बताया जा रहा है कि करीब 30 नक्सलियों ने यहां हमला किया। इस दौरान नक्सलियों ने दो विस्फोट भी किया। बताया जा रहा है कि नक्सली हमला करने के बाद वहां से भाग निकले इस दौरान दो वॉकी-टॉकी भी अपने साथ लेकर चले गए।

ताजा जानकारी के मुताबिक इस हमले में अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि जल्द ही पीएम मोदी ओडिशा का दौरा करने वाले हैं। नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर पीएम मोदी के दौरे का विरोध भी किया है।

Odisha: More than 30 naxals attacked Doikallu Rly Station in early morning hours and caused two explosions, fled with two walkie-talkie sets pic.twitter.com/2hJKx6DySA

बता दें कि हाल ही में ओडिशा की सीम से सटे चांदामेटा और तुलसीढोंगरी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों की मौत हो गई थी।

odisha Maoist attack Doikallu railway station
Advertisment
Advertisment