'फोनी तूफान' जैसी दैविक आपदा के बाद भी जगन्नाथ रथयात्रा के लिए तैयार ओडिशा

एक सप्ताह चलने वाले इस महोत्सव के दौरान पुरी में करीब दो लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
'फोनी तूफान' जैसी दैविक आपदा के बाद भी जगन्नाथ रथयात्रा के लिए तैयार ओडिशा

ओडिशा जगन्नाथ रथ यात्रा (फाइल फोटो)

Advertisment

ओडिशा अब तक भले ही चक्रवात फोनी से पूरी तरह नहीं उबर पाया हो लेकिन इस राज्य में सालाना जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारी पूरी कर ली है. रथयात्रा बृहस्पतिवार को पवित्र शहर पुरी से शुरू होगी. एक सप्ताह चलने वाले इस महोत्सव के दौरान पुरी में करीब दो लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जो पिछले साल से 30 प्रतिशत से ज्यादा है. आमतौर महोत्सव के दौरान राज्य में करीब 1.5 लाख भक्तगण आते हैं.

राज्य के पर्यटन मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्रही ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि पुरी शहर को चक्रवात द्वारा झकझोरने के केवल दो महीने बाद चार से 12 जुलाई तक ओडिशा जगन्नाथ रथयात्रा का उत्सव मनाएगा.’  उन्होंने कहा कि राज्य ने बिजली और जलापूर्ति, दूरसंचार तथा होटल जैसी प्रमुख आधारभूत सुविधाओं को बहाल कर लिया है जिन्हें चक्रवात ने ध्वस्त कर दिया था.

यह भी पढ़ें- CPI लीडर अतुल अंजान ने नीतीश कुमार से NDA छोड़ने की अपील, जानिए क्या है वजह

पर्यटन, खेल एवं युवा सेवा सचिव विश्व कुमार देव ने कहा, ‘हम इस साल रथयात्रा महोत्सव सादगी के साथ मनाने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि हम अब तक चक्रवात से उबरे नहीं हैं. हालांकि, हम अब पूरी तरह से तैयार हैं और महोत्सव में डेढ से दो लाख भक्तों के आने की उम्मीद है.’ उन्होंने कहा कि राज्य ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पुनरोद्धार कार्य शुरू किया है. 

यह भी पढ़ें- टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को मिला मार्टिन लांगमैन का साथ, मीडिया को ये जवाब

HIGHLIGHTS

  • फोनी चक्रवात से आई थी ओडिशा में तबाही
  • इस बार 30 प्रतिशत ज्यादा श्रद्धालु होंगे शामिल
  • 4-12 जुलाई तक चलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा
HPCommonManIssue Odisha Ready For Jagannath Yatra Phoni cyclone Fani cyclone Foni cyclone in Odisha
Advertisment
Advertisment
Advertisment