ओडिशा के संबलपुर में पुलिस ने आठ लोगों को 14,291,000 रुपयों के साथ पकड़ा है। हैरान की बात यह है कि इसमें 8,562,000 रुपये नए नोट वाले थे। पुलिस ने इन रुपयों के साथ हथियार भी बरामद किए हैं।
नोटबंदी के बाद एक ओर जहां आम लोगों के लिए पैसे निकालना सबसे बड़ी मुश्किल साबित हो रहा है, वहीं हाल में ऐसे कई और मामले सामने आए हैं जो चौंकाते हैं। दो दिन पहले ही कर्नाटक के बैलूर में पुलिस ने 71 लाख रुपयों के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। यह सारे रुपये 2 हजार के नोट में थे।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के बैलूर में 71 लाख रु नकद के साथ 3 गिरफ़्तार
पिछले हफ्ते बेंगलुरू में भी आयकर विभाग ने छापा मारकर 4.75 करोड़ रुपये के नोटों को बरामद किया था। साथ ही 5 करोड़ के सिक्के भी जब्त किए थे।
Source : News Nation Bureau