Odisha Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे की तस्वीरें आईं सामने, Video देखकर कांप जाएंगी रूह 

Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम को एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें कई 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, 30 यात्रियों की मरने की भी खबर आ रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
train accident6

Odisha Train Accident( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि चेन्नई हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन हादसे में अबतक 150 से ज्यादा यात्री घायल हैं. सूत्रों के अनुसार, 30 लोगों की मरने की खबर आ रही है. ट्रेन हादसे को लेकर कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखकर रुह कांप जा रही हैं.   

बालासोर के बहानागा स्टेशन के पास करीब शाम 6.51 बजे ट्रेन हादसा हुआ था. हादसे के बाद इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है या फिर दूसरे रूट से भेजने की तैयारी चल रही है. ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकालने और रेसक्यू के लिए टीमें भेज दी गई हैं. यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. ये हैं HWH हेल्पलाइन नंबर- 033- 26382217, KGP हेल्पलाइन नंबर- 8972073925, 9332392339, SHM हेल्पलाइन नंबर- 9903370746, BIS हेल्पलाइन नंबर- 8249591559, 7978418322. 

publive-image

publive-image

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे को लेकर सामने आए वीडियो में ट्रेन के डिब्बे पलटे हुए नजर आ रहे हैं. पटरी से उतरे डिब्बों से यात्रियों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीमें जुटी हुई हैं. कोच की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं. टक्कर में डिब्बे भी दब गए हैं और कोच के अंदर यात्री एक दूसरे के ऊपर गिरे पड़े हैं. यात्रियों को जख्मी हालत में निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. ट्रेन में चीखपुकार मच गई है.

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

यह भी पढ़ें : George F. Birthday: अखबार में नौकरी से लेकर राजनीतिक तक जॉर्ज फर्नांडिस का ऐसा रहा सफर

कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के परिजन काफी चिंतित और परेशान हैं. घरवाले ट्रेन में सफर कर रहे अपने लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों की मदद के लिए ओडिशा सरकार, दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रही है. आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तत्काल 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है. 

Source : News Nation Bureau

Coromandel Express Derail odisha-train-accident Train Accident Coromandel Express accident train accident in odisha major train accident in odisha collision with goods train Coromandel Express ओडिशा में ट्रेन हादसा
Advertisment
Advertisment
Advertisment