Advertisment

Odisha Train Accident: सरकार ने जारी की एडवाइजरी, फ्लाइट के किराए को बिना मतलब न बढ़ाएं

Odisha Train Accident: सरकार ने जारी की एडवाइजरी, फ्लाइट के किराए को बिना मतलब न बढ़ाएं

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Odisha Train Accident

Odisha Train Accident( Photo Credit : social media )

Advertisment

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे को लेकर भुवनेश्वर व ओडिशा के हवाई अड्डों को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें हवाई किराए में किसी तरह की बेवजह बढ़ोतरी को मॉनीटर करने को कहा है. आपको बता दें कि अब तक इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इनका इलाज जिला अस्पतालों में जारी है. इस बीच बचाव कार्य पूरा हो चुका है. ट्रैक के आसपास मलबे को हटाने का काम हो रहा है. दरअसल इस हादसे के बाद से क्षेत्र में रेलवे सेवाएं बाधित हो रही है. ऐसे में यात्री हवाई सेवा का विकल्प चुन रहे हैं. इस मामले में कहीं हवाई किराए में बढ़ोतरी न हो, इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई है. 

ये भी पढ़ें: Odisha Train Accident पर किसी ने उठाए सवाल तो किसी ने मांगा इस्तीफा, जानें विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भुवनेश्वर से आने-जाने वालीं फ्लाइट के किराए में बिना वजह बढ़ोतरी की निगरानी के लिए एयरलाइंस को एक एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ  मंत्रालय ने चेताया है कि अगर बेवजह बढ़ोतरी होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. फ्लाइट को रद्द करने और रिशेड्यूल करने को लेकर किसी भी पैनल चार्जेज पर कार्रवाई की जा सकती है. 

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आज ओडिशा के कटक में बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में घायलों से मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कोई कसर न छोड़ी जाए. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश जारी किए गए हैं. दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. पीएम ने कहा कि रेलवे ट्रैक को सही ​करने का काम तेजी से हो रहा है. उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना है.  रेलवे के सूत्रों के अनुसार, उस ट्रैक, जिस पर ये हादसा हुआ उसे सुधारने का प्रयास हो रहा है.  इस दौरान रूट पर अन्य ट्रेनों को चालू करने में वक्त लग सकता है. डाउनलाइन को दुरुस्त करने में अभी करीब 12 घंटे लग जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • ट्रैक के आसपास मलबे को हटाने का काम हो रहा है
  • हादसे के बाद से क्षेत्र में रेलवे सेवाएं बाधित हो रही है
  • बेवजह बढ़ोतरी होती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी: मंत्रालय 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv odisha-train-accident odisha train accident news odisha train accident reason Odisha train
Advertisment
Advertisment
Advertisment