Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे ने देशवासियों को पूरी तरह से विचलित कर दिया है. बहनागा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की टक्कर में अब तक 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 900 से अधिक यात्री घायल हैं. इस बीच पश्चिम बगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे पर चिंता व्यक्त की और खुद घटनास्थल पर पहुंच गईं. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर कहा कि ये वक्त राजनीति का नहीं है. (Odisha Train Accident)
यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident : केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान- इस कारण हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, रेल मंत्री के साथ मेरी मुलाकात हुई है. उन्होंने आगे कहा कि अब तक का यह सबसे बड़ा रेल हादसा है. 1981 में भी ऐसा ही हादसा हुआ था. एंटी कोलिशन डिवाइस इस ट्रेन में नहीं था. अगर ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस होता तो यह हादसा नहीं होता. हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है, हम उनके घरवालों को 5-5 लाख रुपये देंगे. हम राज्य सरकार और रेलवे का राहत और बचाव कार्य में पूरा सहयोग करेंगे. (Odisha Train Accident)
यह भी पढ़ें : Horoscope June 3 : आज आपका दिन कैसा रहेगा? जानें 3 जून को क्या कहती हैं राशियां
यह अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। ऐसा ही हादसा 1981 में भी हुआ था। इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था, अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता। हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई उनके परिजनों को हम 5-5 लाख रुपए देंगे। हम राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार और… pic.twitter.com/Dmc03Gw0OO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के मंत्री मानस भूंइया, टीएमसी के सांसद डोला सेना और कुछ अफसरों की एक टीम ट्रेन हादसे के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी. साथ ही हादसे में घायल यात्रियों के उपचार के लिए 40 डॉक्टरों की भी एक टीम भी भेजी गई है. रात में ही पश्चिम बंगाल की सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था. ये आपातकालीन नंबर है- 033- 22143526/22535185... (Odisha Train Accident)