देश के सबसे बड़े न्‍यायाधीश के ऑफिस के कामों के बारे में भी जान सकेंगे लोग, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने देश के प्रधान न्‍यायाधीश के कार्यालय को पब्‍लिक अथॉरिटी माना है. इस लिहाज से यह सूचना का अधिकार कानून के अधीन आएगा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
देश के सबसे बड़े न्‍यायाधीश के ऑफिस के कामों के बारे में भी जान सकेंगे लोग, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने देश के प्रधान न्‍यायाधीश (CJI) के कार्यालय को पब्‍लिक अथॉरिटी (Public Authority) माना है. इस लिहाज से यह सूचना का अधिकार कानून (Right To Information Act 2005) के अधीन आएगा. कोर्ट ने कहा कि न्यायिक स्वतंत्रता (Judicial Liberty) और जिम्मेदारी साथ-साथ चलती है. लोगों के हित में जानकारी का सार्वजनिक होना ज़रूरी है. कोर्ट ने आगे कहा कि निजता और गोपनियता का अधिकार (Right to Privacy) भी अहम है. जस्‍टिस संजीव खन्‍ना ने बहुमत का फैसला पढ़ते हुए कहा, प्रधान न्‍यायाधीश के कार्यालय जानकारी देते हुए एक संतुलन कायम रहे, इसका ध्यान रखा जाना ज़रूरी है. इस फैसले से अलग राय रखते हुए जस्टिस एनवी रमन्‍ना (NV Ramanna) ने कहा, आरटीआई को न्‍यायिक क्षेत्र में सर्विलांस के तौर पर इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. सभी जजों ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले (CJI ऑफिस को आरटीआई के दायरे में रखे जाने) पर एक राय दी है. हालांकि कुछ मामलों में जजों ने अलग-अलग टिप्‍पणियां दी हैं.

यह भी पढ़ें : अयोध्‍या में राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर कानून बना सकती है मोदी सरकार, आगामी सत्र में पेश होगा विधेयक

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के फैसले के मुख्‍य अंश

  • CJI का दफ्तर पब्लिक अथॉरिटी है.
  • CJI का ऑफिस RTI के तहत आता है.
  • सूचना देने से न्यायपालिका की स्वतंत्रता प्रभावित नहीं होती.
  • न्यायिक स्वतंत्रता और जिम्मेदारी साथ-साथ चलती है.
  • 2010 का दिल्लीहाई कोर्ट का फैसला बरकरार.
  • CJI ऑफिस से जानकारी देते वक़्त कुछ सूचनाओं की गोपनीयता का ध्यान रखा जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : सरकार में शामिल नहीं हुई कांग्रेस तो महाराष्‍ट्र से मिट जाएगा वजूद, नेताओं ने सोनिया गांधी को चेताया

बता दें कि मुख्‍य सूचना आयुक्‍त ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश के कार्यालय को आरटीआई के दायरे में रखा था. 10 जनवरी 2010 को मुख्‍य सूचना आयुक्‍त के फैसले को दिल्‍ली हाई कोर्ट ने सही ठहराया था. दिल्‍ली हाई कोर्ट ने सूचना का अधिकार कानून की धारा 2(H) के तहत CJI को पब्लिक अथॉरिटी बताया था. दिल्‍ली हाई कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच ने इसी साल (2019 में) 4 अप्रैल को इस बारे में फैसला सुरक्षित रखा था.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी शिवसेना को गोल-गोल घुमाए जा रहे हैं शरद पवार

मनमोहन सिंह की सरकार ने 2005 में सूचना का अधिकार कानून (RTI) लागू किया था. आरटीआई के चलते देश में कई घोटालों का खुलासा हुआ. कोई भी नागरिक RTI के जरिए जानकारी मांग सकता है. इसके लिए महज 10 रुपये की फीस लगती है. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को 10 रुपये भी नहीं देना होगा. संस्थानों को आवेदन के 48 घंटे से 30 दिन के भीतर जवाब देना जरूरी होता है. सूचना का अधिकार कानून की धारा 24 (1) के तहत केंद्रीय जांच एजेंसियां RTI के दायरे से बाहर हैं.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Supreme Court CJI rti CJI Office Public Authority Right To Information Act
Advertisment
Advertisment
Advertisment