जम्मू-कश्मीर में संगलदान और रियासी के बीच दुनिया के सबसे ऊंचे नवनिर्मित रेलवे पुल पर ट्रेन दौड़ने के लिए तैयार है. रेलवे अधिकारियों ने चिनाब नदी पर बने इस पूल का निरीक्षण किया. इस संबंध में कोंकण रेलवे के इंजीनियर ने बताया कि जल्द ही ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है. उन्होंने बताया कि आज वैगन टावर रेसाई स्टेशन पहुंच गया है. हम बहुत खुश और गौरवान्वित हैं कि हम सफल हुए. उन्होंने आगे कहा कि मजदूर और इंजीनियर काफी समय से मेहनत कर रहे थे और आख़िरकार सभी सफल हो गए हैं.
जल्दी ही दोड़ेंगी ट्रेनें
जल्द ही इस पुल पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. आपको बता दें कि फिलहाल कन्याकुमारी से कटरा तक रेलवे लाइन पर ट्रेनें चलती हैं, जबकि कश्मीर घाटी में बारामूला से संगलदान तक रेल सेवा चलती है. सरकार का लक्ष्य कश्मीर में रेलवे नेटवर्क बिछाना है ताकि वहां के लोगों को यात्रा और व्यापार करने में सुविधा हो. जिसका असर कश्मीर की प्रगति में तेजी से देखने को मिले. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना साल के अंत तक पूरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- नागपुर में भीषण सड़क हादसा, सेना के 2 जवानों की दर्दनाक मौत और 6 घायल
लगातार प्रयास है जारी
वहीं, 48.1 किमी लंबे बनिहाल-संगलदान खंड सहित यूएसबीआरएल परियोजना का उद्घाटन पीएम मोदी ने 20 फरवरी 2024 को किया था. 118 किमी लंबे काजीगुर-बारामूल खंड को कवर करने वाली परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन अक्टूबर 2009 में किया गया था. बता दें कि लगातार कश्मीर में सरकार रेल की ट्रैक बिछान में प्रयासरत जारी है.
Source : News Nation Bureau