भीषण गर्मी से देश के कई राज्यों में लोग बेहाल हो रहे हैं. चिलचिलाती धूप और लू ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. इसकी वजह से कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. भीषण गर्मी की वजह से कई राज्यों में लोगों की जान भी जा चुकी है. लेकिन ऐसी परिस्थिति में एक शख्स ऐसे हैं जो खुद धूप में खड़े होकर लोगों को पानी पिलाते हैं. कहने को तो ये बुजुर्ग हैं लेकिन अपने इस काम से ये इस उम्र भी औरों के लिए मिसाल बन रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली का है जहां ये बुजुर्ग शख्स चिलचिलाती धूप में लोगों को मुफ्त में ठंडा पानी पिला कर उन्हें राहत देते हैं. हालांकि इसके लिए वो खुद घंटों धूप में खड़े रहते हैं. गर्मी में लोगों की मदद करने का कुछ ऐसा ही अभियान उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी चलाया, जब यमुना एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी बस खराब हो गई. जहां बस खराब हुई वहां पानी की कोई सुविधा नहीं थी, ऊपर से धूप में कड़े यात्रियों की तबीयत भी खराब हो रही थी. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस आगे आई और लोगों को पानी पिलाया. इसके बाद पुलिस ने बस को ठीक करवाकर रवाना भी किया.