हिजबुल के कमांडर रियाज नायकू को सेना ने किया ढेर, उमर अब्दुल्ला ने कही ये बात

बुधवार को सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया. इनमें से एक आतंकी 12 लाख का इनामी था. अधिकारियों के मुताबिक प्रतिबंधित आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन को ऑपरेशनल कमांडर रियाज नायकू को पुलवामा के बेगपुरा गांव में घेर लिया गया था. सेना ने मुठभेड़ में इस आतंकी को मार गिराया. इस पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
omar abullah

उमर अब्दुल्लाह( Photo Credit : फाइल फोटो।)

Advertisment

बुधवार को सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया. इनमें से एक आतंकी 12 लाख का इनामी था. अधिकारियों के मुताबिक प्रतिबंधित आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन को ऑपरेशनल कमांडर रियाज नायकू को पुलवामा के बेगपुरा गांव में घेर लिया गया था. सेना ने मुठभेड़ में इस आतंकी को मार गिराया. इस पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है. उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में कहा कि ''जब रियाज नायकू ने हिंसा का रास्ता चुनते हुए बंदूक उठाई थी. तभी उसका भविष्य तय हो गया था. उसकी मौत का इस्तेमाल कुछ लोगों द्वारा घाटी में जनता को भड़काने या प्रदर्शन के लिए इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.''

8 साल से थी तलाश

अधिकारियों ने बताया कि नायकू पर 12 लाख रुपये का इनाम है. वे आठ वर्षों से इसकी तलाश कर रहे थे. जुलाई 2016 में घाटी में आतंकवाद का चेहरा रहे बुरहान वानी की मौत के बाद नायकू आतंकवादी समूह का प्रमुख बन गया था. नायकू दक्षिण कश्मीर के शोपियां में तीन बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है.

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों के द्वारा कश्मीर में हिज्बुल की पूरी लीडरशिप के सफाए के बाद कश्मीर में हिजबुल को दोबारा जिंदा करने की साजिश रची जा रही थी. ISI ने हिज़बुल के इकलौते ज़िंदा बचे कमांडर रियाज़ नायकू को आतंकवादी गतिविधियों के लिए आगे आने का निर्देश दिया था.

Source : News Nation Bureau

Omar abdullah Riyaz Naikoo
Advertisment
Advertisment
Advertisment