Omicron : फिर डरा रहा महाराष्ट्र, विदेशों से लौटे 109 यात्रियों का कुछ पता नहीं

महाराष्ट्र में 100 से अधिक विदेशों से लौटे यात्रियों का कुछ पता नहीं है. ओमिक्रॉन के डर के बीच कल्याण डोंबिवली नगर निगम के प्रमुख विजय सूर्यवंशी ने कहा कि ठाणे जिले के टाउनशिप में हाल ही में 295 विदेशों से लौटे थे.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Omicron cases in Mumbai

Omicron cases in Mumbai ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

मुंबई में नए कोरोना वायरस वेरिएंट के दो और पॉजिटिव मामलों का पता चलने के बाद भारत में नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. इस बीच, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हाल ही में लौटे 295 विदेशियों में से कम से कम 109 का पता नहीं चल पाया है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) के दो और मामले मुंबई में सामने आने के बाद  कुल संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है. हालांकि ओमीक्रॉन को लेकर महाराष्ट्र सरकार लगातार सख्ती कर रही है. 

यह भी पढ़ें : Delhi Airport पर सख्ती, Omicron नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

महाराष्ट्र में 100 से अधिक विदेशों से लौटे यात्रियों का कुछ पता नहीं है. ओमिक्रॉन के डर के बीच कल्याण डोंबिवली नगर निगम के प्रमुख विजय सूर्यवंशी ने कहा कि ठाणे जिले के टाउनशिप में हाल ही में 295 विदेशों से लौटे थे. इनमें 109 लोगों का कुछ पता नहीं चल सका है. उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ लोगों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ थे, जबकि दिए गए कई पते पर ताले लगे मिले. सूर्यवंशी ने कहा कि सभी 'जोखिम वाले देशों से लौटने वाले यात्रियों को 7 दिन की क्वारंटाइन से गुजरना पड़ता है. जबकि आठवें दिन कोविड -19 परीक्षण से गुजरना होता है. इस बीच ठाणे वृद्धाश्रम के एक कैदी की कोविड-19 से मौत हो गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि 66 अन्य कैदियों को छुट्टी दे दी गई. एक अधिकारी ने कहा कि ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती एक वृद्धाश्रम के 67 कैदियों में से एक ने सोमवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव केस पाया गया जबकि 66 अन्य को छुट्टी दे दी गई.

HIGHLIGHTS

  • नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है
  • हाल ही में लौटे 295 विदेशियों में से कम से कम 109 का पता नहीं
  • मुंबई में दो और केस, महाराष्ट्र में कुल संक्रमित केसों की संख्या 10 पहुंची

Source : News Nation Bureau

maharashtra कोरोना mumbai corona महाराष्ट्र South Africa साउथ अफ्रीका COVID मुंबई omicron ओमीक्रॉन RT-PCR रिपोर्ट कोविड 109 passengers returned from abroad
Advertisment
Advertisment
Advertisment