देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. रविवार को आंध्र प्रदेश के बाद चंडीगढ़ और नागपुर में भी ओमिक्रॉन के केस की पुष्टि हुई है. यह चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का पहला केस है. जबकि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 18 हो गए हैं. ओमिक्रॉन के केस सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में जो युवक ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिला है, वह इटली से आया था. दरअसल, इटली से चंडीगढ़ अपने रिश्तेदारों से मिलने आए 20 वर्षीय युवक ने पहुंचने पर अपना टेस्ट कराया था, जिसमें वह संक्रमित पाया गया.
Nagpur reports its first case of #Omicron in a 40-year-old man: Municipal Commissioner Radhakrishnan B
— ANI (@ANI) December 12, 2021
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक को आइसोलेशन में रखा गया था और उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए एनसीडीसी, नई दिल्ली भेजा गया था. युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने इटली में फाइजर का टीका लिया था. युवक के साथ उसके फैमिली के अन्य मेंबर्स भी पॉजिटिव पाए गए थे, जिनको आइसोलेट किया गया था. लेकिन अब उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. चंडीगढ़ के हेल्थ डिपार्टमेंट ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने आग्रह किया कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए.
First case of #Omicron variant of coronavirus detected in Andhra Pradesh pic.twitter.com/qiV9F4CtPg
— ANI (@ANI) December 12, 2021
Source : News Nation Bureau