Advertisment

भयावह... कोरोना संक्रमण लील रहा हर घंटे में 150 जान

10 दिन में कोरोना से 36,110 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इन आंकड़ों के मुताबिक देश में हर घंटे कोरोना से डेढ़ सौ मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Death

बीते दस दिनों में 36 हजार से अधिक लोगों ने धोया अपनी जान से हाथ.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. हर दिन कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या ने 4 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है. देश (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेकाबू हो गए हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 4,14,554 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि बुधवार को 4,12,784 मामले सामने आए थे. इन्हीं बीते 24 घंटों में 3,927 मरीजों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया है. औसतन 150 लोग हर रोज संक्रमण के कारण अपनी जान से हाथ धो (Death Rate) रहे हैं.

बीते 10 दिनों में 36,110 लोग मरे
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 दिन से लगातार कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 30,000 को पार कर रहा है. 10 दिन में कोरोना से 36,110 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इन आंकड़ों के मुताबिक देश में हर घंटे कोरोना से डेढ़ सौ मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. भारत में जितनी तेजी से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है वह एक दिन में किसी भी देश में आए मामलों में सबसे अधिक है. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुताबिक अमेरिका में पिछले 10 दिनों में कोरोना से 34,798 मौतें हुई हैं, जबकि ब्राजील में पिछले 10 दिन में ये आंकड़ा 32,692 रहा है. मैक्सिको और ब्रिटेन में इसी अवधि में सबसे अधिक मौतें क्रमशः 13,897 और 13,266 हुई हैं. भा

13 राज्य ऐसे जहां मृतक संख्या हर रोज 100 प्लस
देश में 13 राज्‍य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे के अंदर 100 से अधिक मौत रिकॉर्ड की गई है. जनसंख्‍या की दृष्टि से 13 में से सबसे छोटे राज्‍य उत्‍तराखंड में गुरुवार को 151 नई मौत रिकॉर्ड की गई है. महाराष्‍ट्र में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है. पिछले एक दिन में कोरोना से 853 लोगों की मौत हुई है. उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली और कर्नाटक में मौत का ये आंकड़ा 300 से अधिक रहा है जबकि छत्‍तीसगढ़ में कोरोन से होने वाली मौत की संख्‍या 200 के पार रही है. उत्‍तराखंड के अलावा तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्‍थान, पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, गुजरात और पश्चिम बंगाल में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 100 से अधिक मौत दर्ज की गई है.

भारत में लगातार 16वें दिन 3 लाख से ज्‍यादा मामले आए सामने
गुरुवार को लगातार 16वें दिन भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 3 लाख से अधिक रही है. महाराष्‍ट्र में कोरोना मरीजों की संख्‍या में 5वें दिन उछाल देखी गई है. महाराष्‍ट्र में कोरोना के 62,194 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्‍ट्र के बाद कोरोना से सबसे ज्‍यादा कर्नाटक प्रभावित दिख रहा है. कर्नाटक में 49,058 नए मामले सामने आए हैं. इसी तरह केरल (42,464), तमिलनाडु (24,898), पश्चिम बंगाल (18,431), ओडिशा (10,521), पंजाब (8,874), उत्तराखंड (8,517), असम (4,936), जम्‍मू-कश्‍मीर (4,926), हिमाचल प्रदेश (3,942), गोवा (3,869) और मेघालय ने पिछले 24 घंटों में 347 नए मामले सामने आए हैं.

HIGHLIGHTS

  • आंशिक पाबंदियों और कड़ाई के बावजूद नहीं रुक रहा कोरोना
  • कोविड-19 से होने वाली मौतों के आंकड़ों में भारत शीर्ष पर
  • बीते दस दिनों में औसतन हर रोज मरे रहे 150 प्लस लोग
INDIA covid-19 भारत corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 कोरोना संक्रमण Death Rate मृत्यु दर
Advertisment
Advertisment
Advertisment