Advertisment

जिनपिंग के इशारे पर चीनी सेना सिक्किम जैसी और हिंसक झड़पों को देगी अंजाम

भारत के साथ चीन के संबंध अमेरिका और चीन के बीच और भारत और पाकिस्तान के बीच विकसित होने वाले डायनेमिक पर निर्भर करते हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Nakula Sikkim

विष्य में इस तरह की और भी घटनाओं को घटते देख सकते हैं.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

हुबई प्रांत के वुहान शहर से कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के उत्पन्न होने के बाद से ही दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हैं. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन (Donald Trump) की तरह, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सीधे चीन पर कोरोना फैलाने का आरोप तो नहीं लगाया है, लेकिन भारत में मुख्य धारा का मीडिया और सोशल मीडिया दोनों शी जिनपिंग (Xi Jinping) सरकार के प्रति हमलावार रहे हैं. भारत में लोगों की चिंताओं को दरकिनार करते हुए, भाजपा सरकार ने चीन से ही कोविड-19 (COVID-19) टेस्टिंग किट के आर्डर दे दिए. हालांकि कई शिकायतों के बाद, सरकार ने लगभग पांच लाख किट के आर्डर रद्द कर दिए, जिससे चीन में रोष उत्पन्न हुआ. हालांकि उत्तर सिक्किम में सीमा पर भारतीय और चीनी सेना के बीच संघर्ष संबंध बिगड़ने का एक और संकेत है, जो पिछले कुछ समय से उलझा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः 12 मई से इन रूटों पर चलेंगी यात्री ट्रेनें, आज शाम 4 बजे से होगी IRCTC पर बुकिंग

एफडीआई नियमों में बदलाव से बढ़ी तल्खी
नई दिल्ली के खिलाफ नकारात्मक नजरिए में तब और वृद्धि हुई, जब एफडीआई के नियमों को बदल दिया गया. देश में कोरोना वायरस संबंधित बंदी के दौरान आक्रामक व्यापार पर लगाम लगाने के लिए, केंद्र ने भारत के साथ सीमा साझा करने वाले देशों के सभी एफडीआई प्रस्तावों को सरकार के अनुमोदन मार्ग के तहत रखा. चीन उसके बाद से ही भारत के इस रुख का विरोध कर रहा है. चीन संबंधों के जानकार जयदेव रानाडे ने कहा कि पहले भी दोनों देशों के बीच झड़पें होती रही हैं, लेकिन यह नया संघर्ष संबंधों में गिरावट की वजह से है.

यह भी पढ़ेंः पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, चेस्ट पेन की वजह से एम्स में कराए गए भर्ती

पुरानी सहमति को दरकिनार किया चीन ने
दोनों देशों की सेनाएं उत्तरी सिक्किम के मुगुथांग दर्रे से आगे नाकु ला सेक्टर के पास आमने-सामने आ गईं. इस क्षेत्र को चीन विवादित क्षेत्र मानता है. रानाडे ने कहा, 'तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ यह सहमति बनी थी कि सिक्किम भारत का है और चीन इसपर कोई दावा नहीं करेगा, लेकिन इसके एक साल के भीतर ही चीन के एक उपविदेश मंत्री ने हमारे तत्कालीन विदेश मंत्री से कहा था कि यह मुद्दा अभी सुलझा नहीं है.' उन्होंने कहा, 'चीन तिब्बत स्वायत क्षेत्र(टीएआर) में सेना की तैनाती कर रहा है और रक्षा संरचनाओं को बढ़ा रहा है' दो अप्रैल के आसपास, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 300-500 वाहन, देमचोक-कोयूल के सामने ताशिगांग में थे.' 6रानाडे ने कहा, 'भारत के साथ चीन के संबंध अमेरिका और चीन के बीच और भारत और पाकिस्तान के बीच विकसित होने वाले डायनेमिक पर निर्भर करते हैं' बीजिंग के साथ अमेरिका के संबंध मौजूदा समय में खराब हैं, भारत-पाकिस्तान के संबंध भी तनावपूर्ण हैं' यह संघर्ष हमें दबाव में रखने के लिए हो सकता है, और इस चेतावनी के लिए भी हो सकता है कि हम डब्ल्यूएचओ में ताईवान का साथ न दे.'

यह भी पढ़ेंः  जम्मू-कश्मीर में बहाल होगी 4G इंटरनेट सेवा? सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनाएगा फैसला

जिनपिंग के निर्देश पर हुई झड़प
जेएनयू, नई दिल्ली में चीनी अध्ययन के प्रोफेसर श्रीकांत कोंडापल्ली का मानना है कि सिक्किम की घटना पीएलए से मिले निर्देश पर हुई है. उन्होंने कहा, 'नवंबर 2014 और जून 2018 के चीन के विदेश मामलों के शीर्ष कार्य सम्मेलनों में विदेश मंत्रालय और विदेशों में स्थित दूतावासों को आदेश दिया गया था कि वे भारत के साथ सीमा से संबंधित लक्ष्यों को आगे बढ़ाएं, जैसा कि पीएलए के 2015 और 2019 के श्वेतपत्रों में सूचीबद्ध है.' उन्होंने कहा कि नाकू ला की घटना उन्हीं निर्देशों के अनुपालन में घटी है, जैसा कि 2017 में डोकलाम की घटना या 2019 में पंगोंग त्सो की घटना या अरुणाचल में असाफिला की घटना में भी दिखाई दिया था. कोंडापल्ली ने आगाह किया, 'चूंकि यह निर्देश शीर्ष स्तर से है, लिहाजा हम भविष्य में इस तरह की और भी घटनाओं को घटते देख सकते हैं औैर हमें इसके लिए कदम उठाने चाहिए.'

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi INDIA Sikkim Donald Trump china Xi Jinping face off Stand Off
Advertisment
Advertisment