Advertisment

स्वतंत्रता दिवस पर आरएसएस नेता की अपील, 'चीनी सामान का करें बहिष्कार'

आरएसएस के महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा है कि चीनी सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
स्वतंत्रता दिवस पर आरएसएस नेता की अपील, 'चीनी सामान का करें बहिष्कार'

आरएसएस महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी (फाइल फोटो)

भारत और चीन के बीच डोकलाम मुद्दे को लेकर जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा है कि चीनी सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाना चाहिए। तभी भारत में चीन की आर्थिक घुसपैठ को रोका जा सकता है।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'भारतीय बाजारों पर चीन लगातार कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। हमें ऐसा होने से रोकना होगा इसलिए इसलिये चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर इन्हें अपने जीवन से दूर किया जाना चाहिये।'

जोशी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर इंदौर के एक कॉलेज में पहुंचे थे। तिरंगा फहराने के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'सीमा पार से होने वाली घुसपैठ तो हमारी सेना के जवान रोक लेंगे। लेकिन हम नागरिकों को भारत के बाजारों में चीन की घुसपैठ रोककर देश को आर्थिक गुलामी से बचाना होगा। इसके लिये हमें अपने मन के साथ आचरण में भी स्वदेशी भाव जगाना होगा।'

जोशी ने स्वदेश में बनी वस्तुओं के उपयोग की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, 'हम आधुनिकता के विरोधी न बनें। लेकिन आर्थिक नजरिये से किसी मुल्क के गुलाम भी न बनें। '

Advertisment

उन्होंने यह भी कहा कि प्रगति के रास्ते पर भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, देश आत्मनिर्भर हो रहा है। युवा पीढ़ी को चाहिये कि वे भविष्य के भारत निर्माण में योगदान करे।

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ दिलाई।

और पढ़ें: मोहन भागवत ने स्कूल में फहराया झंडा, गहराया विवाद, जिलाधिकारी ने बताया नियम के खिलाफ

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • आरएसएस महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा, 'चीनी सामान का करें बहिष्कार'

  • उन्होंने कहा कि चीन की घुसपैठ रोक, देश को आर्थिक गुलामी से बचाना होगा

Source : News Nation Bureau

rss leader independence-day Chinese Goods China India
Advertisment
Advertisment