PM Modi की जापान यात्रा पर बोले यूएस NSA, बाइडेन से यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा 

PM Modi On Japan Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 23-24 मई को जापान की राजधानी टोक्यों की यात्रा पर होंगे. इस दौरान पीएम क्वाड नेताओं की शिखर बैठक में भाग लेंगे

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
modi

PM Modi On Japan Visit( Photo Credit : file photo)

Advertisment

PM Modi On Japan Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 23-24 मई को जापान की राजधानी टोक्यों की यात्रा पर होंगे. इस दौरान पीएम क्वाड नेताओं की शिखर बैठक में भाग लेंगे. बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी के बीच यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. वार्ता से पहले अमेरिका के एनएसए (National Security Agency) की ओर से बयान आया है  कि यह उस बातचीत की निरंतरता होगी, जो वे पहले से ही कर चुके हैं. हम यूक्रेन में तस्वीर को कैसे देखते हैं. वे सबके माध्यम से बात करेंगे और यह समान रूप से रचनात्मक और सीधी होगी. 

इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने जापान दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि, "मैं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के निमंत्रण पर जा रहा हूं." पीएम मोदी ने कहा, "मार्च 2022 में मुझे 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए पीएम किशिदा की मेजबानी करने  का सौभाग्य मिला था. टोक्यो की अपनी यात्रा में मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को ताकतवर करने के उद्देश्य से होने वाली बातचीत को लेकर उत्सुक हूं." 

 

पीएम मोदी ने कहा, "मैं क्वाड नेताओं की शिखर बैठक में भाग लूंगा. इस दौरान हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों के बारे में विचारों का अदान-प्रदान करने वाले हैं." पीएम मोदी ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे. यहां संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.'

 

HIGHLIGHTS

  • वार्ता से पहले अमेरिका के एनएसए की ओर से बयान आया
  • कहा, बाइडेन सबके माध्यम से बात करेंगे और यह समान रूप से रचनात्मक और सीधी होगी
japan Fumio Kishida PM Modi On Japan Visit National Security Agency
Advertisment
Advertisment
Advertisment