विकास दुबे की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम कमलनाथ को आ रही साजिश की बू, कही ये बड़ी बात

वहीं इस पूरे प्रकरण पर कांग्रेस को साजिश की बू आ रही है. दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस मामले पर जांच की बात की है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Former Chief Minister Kamal Nath

एमपी पूर्व सीएम कमलनाथ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

मध्यप्रदेश पुलिस ने कानपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 5 लाख के इनामी विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से आज गिरफ्तार कर लिया है. विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद से यूपी पुलिस से लेकर छोटे-बड़े भाजपा नेताओं का मध्य प्रदेश पुलिस को इस सफलता पर बधाई देने का तांता लग गया है. वहीं इस पूरे प्रकरण पर कांग्रेस को साजिश की बू आ रही है. दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस मामले पर जांच की बात की है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक के बाद तीन ट्वीट कर लिखा कि- यूपी के कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर , 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के उज्जैन में महाँकाल मंदिर में ख़ुद सरेंडर करने की घटना की उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिये.

इसमें किसी बड़ी सियाशी साज़िश की बू आ रही है. पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि-इतने बड़े इनामी अपराधी के जिसको पुलिस रात- दिन खोज रही है,उसका कानपुर से सुरक्षित मध्यप्रदेश के उज्जैन तक आना और महाँकाल मंदिर में प्रवेश करना और ख़ुद चिल्ला- चिल्लाकर ख़ुद को गिरफ़्तार करवाना,कई संदेह को जन्म दे रहा है,किसी संरक्षण की और इशारा कर रहा है,इसकी जाँच होना चाहिये. कमलनाथ ने आगे कहा कि-हमने हमारी सरकार में माफ़ियाओ के ख़िलाफ़ सतत बड़ा अभियान चलाया , जिसके कारण माफिया प्रदेश छोड़कर चले गये और अब भाजपा सरकार आते ही माफिया वापस प्रदेश लौटने लगे है.प्रदेश माफियाओ की सुरक्षित शरणस्थली बनता जा रहा है.

बता दें विकास दुबे पर आठ पुलिसवालों की हत्या करने का आरोप है. पिछले कुछ दिनों से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए हरियाणा और दिल्ली में दबिश दे रही थी. यूपी पुलिस विकास दुबे के पांच साथियों को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. वहीं कई साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बुलाकर विकास दुबे की जानकारी दी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Source : News Nation Bureau

BJP Kamalnath vikash dubey
Advertisment
Advertisment
Advertisment