Ramlala Ayodhya: राम भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. अयोध्या के रामलला मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव किया गया है. यहां भक्तों को रामलला रामनवमी के अवसर पर रात 11 बजे तक दर्शन देंगे. इस बात की जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय की ओर से दी गई है. उन्होंने कहा कि राम नवमी महोत्सव के वक्त मंगला आरती से लेकर सारे कार्यक्रम की जानकारी दी है. आपको बता दें कि भक्तों को कोई परेशानी न हो इसकी वजह से ये फैसला लिया गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का कहना है कि रामनवमी महोत्सव के मौके पर मंगला आरती के बाद ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 3.30 बजे से अभिषेक, श्रृंगार और दर्शन जैसे काम होते रहेंगे. इसके साथ ही पूजा-अर्चना के पहले के जैसे ही चलते रहेंगे. इसके साथ ही भगवान को भोग लगाने के लिए समय-समय पर कुछ समय के लिए पर्दा लगा दिया जाएगा. इसके साथ ही भक्तों को अपने भगवान के दर्शन रात 11 बजे तक होंगे. इसके बाद उस समय की स्थिति को देखते हुए आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा.
पास पर लगी रोक
ट्रस्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रामनवमी के अवसर पर शयन आरती के बाद मंदिर के एग्जिट रास्ते पर प्रसाद की प्राप्ती होगी. इसके साथ ही भक्त जो मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं उनको मोबाइल, जूता चप्पल, बैग के साथ सभी तरह के बैन समान भक्त मंदिर से दूर किसी जानने वाले या सुरक्षित स्थान पर रखकर आएं. इसके साथ ही 16 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल बीच वीवीआईपी दर्शन, सुगम दर्शन, मंगला आरती पास श्रृंगार आरती के साथ शयन आरती के पास की सुविधा पर पूरी तरह पाबंदी है.
80 से 100 एलईडी स्क्रीन
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से सुग्रीव किला के नीचे, बिड़ला धर्मशाला के सामने, श्री राम जन्मभूमि एंट्री गेट के पास यात्री सुविधा सेंटर का निर्माण किया गया है. इस जगह पर यात्री जन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही राम मंदिर में होने वाले सभी कार्यक्रम के लिए बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. अयोध्या नगर निगम की ओर से पूरे एरिया में करीब 80 से 100 एलईडी स्क्रीन लगाया जा रहा है. भक्त इसके जरिए दर्शन कर पाएंगे.
Source : News Nation Bureau