3 ईडियट्स मूवी की तर्ज पर नागपुर के एक एमबीबीएस स्टूडेंट ने चलती ट्रेन में ऑनलाइन इंस्ट्रक्शन लेकर महिला की डिलिवरी करवाई। महिला को चलती ट्रेन में अचानक लेबर पेन हुआ, तब उसी ट्रेन से सफर कर रहे स्टूडेंट विपिन ने वॉट्सऐप पर अपने सीनियर डॉक्टर्स की मदद लेकर डिलिवरी करवाई।
रेलवे के चीफ पीआरओ पीडी पाटिल ने बताया कि शुक्रवार को अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस के जनरल कोच में रायपुर की चित्रलेखा सफर कर रही थी। वर्धा से नागपुर के बीच में उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया। जिसके बाद परिवार वालों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी और उसे हॉस्पिटल ले जाने के बारे में सोचने लगे।
ट्रेन में नागपुर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल ईयर के स्टूडेंट विपिन खडसे भी थे। उन्होंने महिला के परिवार वालों से मदद की पेशकश की।
विपिन ने यह वाकया कुछ फोटोज के साथ फेसबुक पेज पर शेयर किया। विपिन ने लिखा, डिलिवरी कराने जब मैं पहुंचा तो मैंने देखा कि चित्रलेखा को काफी ब्लीडिंग हो रही थी और वह बहुत तकलीफ में थी।
जैमीनी रॉय की जयंती पर गूगल ने डूडल के जरिए दी श्रद्धांजलि
विपिन के कहने पर बोगी में मौजूद दूसरी महिलाओं ने चलती ट्रेन में साड़ियों और चादरों से घेरकर लेबर रूम तैयार किया। विपिन ने फिर हॉस्पिटल की सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर शिखा मलिक से मदद मांगी। इसके बाद शिखा ने वॉट्सऐप पर कई इंस्ट्रक्शन दिए, जिन्हें फॉलो करते हुए विपिन ने यह डिलिवरी करवाई।
नागपुर के रेलवे ऑफिसर्स को इस बारे में पहले ही इन्फॉर्म कर दिया गया था, इसलिए मेडिकल टीम स्टेशन पर ही मौजूद थी। ट्रेन पहुंचते ही बच्चे की जांच की गई।
डिमोनिटाइजेशन के बाद पीएफ निकलना हुआ और भी आसान, मोबाइल के जरिए निकालें पैसे
Source : News Nation Bureau