Advertisment

दो करोड़ कीमत वाले साँप के विष के साथ एक गिरफ्तार

विदेशों से हिंदुस्तान लाकर साँपों के बेहद कीमती विष का धंधा करने के चलते एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। दो करोड़ कीमत वाले साँप के विष से करता था करोड़ों की कमाई

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
दो करोड़ कीमत वाले साँप के विष के साथ एक गिरफ्तार

स्रोत: गेटी इमेजेज

Advertisment

विदेशों से हिंदुस्तान लाकर साँपों के बेहद कीमती विष का धंधा करने के चलते एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है। दरअसल बांग्लादेश की सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के नादिया जिला स्तिथ चापड़ा ईलाके से पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने दो करोड़ रुपये कीमत का  सांप का जहर जब्त किया है। विष की इस हेराफेरी में पुलिस ने सम्राट मंडल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

चापड़ा वन प्रभाग के रेंजर चन्दन चटर्जी ने बताया कि वन विभाग और कोतवाली थाना पुलिस नकली खरीददार बन कर इस गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा है। इस गिरोह के जरिए सांप का विष फ़्रांस से बांग्लादेश के माध्यम से भारत में लाकर बेचा जाता है। जानकारी के मुताबिक इस धंधे से ये अपराधी अंधा धुँध कमाई कर रहे थे। 

Source : News Nation Bureau

Snake Venon
Advertisment
Advertisment
Advertisment