कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण थामने मित्र देशों से बढ़े मदद के हाथों के बीच देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. अगर बीते 24 घंटों के आंकड़ों को देखें तो 3.79 लाख से अधिक नए कोविड-19 (COVID-19) मामले सामने आए हैं. इतनी बड़ी संख्या में देश (India) में पहली बार इतने मामले दर्ज किए गए हैं. इन्हें मिलाकर अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,83,68,096 हो गई है. इस दौरान 3,646 मौतें भी हुई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में 1,035 और दिल्ली (Delhi) में 368 और लोगों ने जान गंवाई. इस तरह अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2,04,812 हो गई है. दक्षिण भारत के राज्यों केरल और कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
30,68,397 सक्रिय केस
दक्षिण भारत के राज्यों केरल और कर्नाटक में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वर्ल्डोमीटर से रात एक बजे तक मिली जानकारी के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 30,77,121 हो गई है. इस अवधि में 2,70,202 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई. इस तरह अब तक 1,50,78,276 लोग इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. कोरोना की दूसरी लहर में मामलों में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख के पार हुआ था. इसी तरह 50 लाख का आंकड़ा 16 सितंबर और एक करोड़ का आंकड़ा 19 दिसंबर के पार हुआ था, जबकि 1.50 करोड़ का आंकड़ा इसी महीने की 19 तारीख को पार हुआ.
यह भी पढ़ेंः सीरम के CEO अदार पूनावाला को मिली वाई-श्रेणी की सुरक्षा
रिकवरी रेट घटा
सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर गिरकर 82.33 फीसद और मृत्युदर 1.12 फीसद हो गई है. आइसीएमआर के अनुसार 27 अप्रैल तक देश में 28,27,03,789 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है. देश में 24 घंटों के दौरान जिन 3,646 लोगों ने जान गंवाई हैं उनमें सर्वाधिक 1,035 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद दिल्ली में 368, उप्र में 265, छत्तीसगढ़ में 279, कर्नाटक में 229, गुजरात में 174, राजस्थान में 85, पंजाब में 142, हरियाणा में 95 और बिहार में 84 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
यह भी पढ़ेंः Co-WIN पर 80 लाख से अधिक लोगों ने एक दिन में कराया पंजीकरण
मौत के 78 फीसद हालिया मामले 10 राज्यों में
आंकड़ों के मुताबिक देश के जो राज्य कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित हैं उनमें संक्रमण से मौतें भी ज्यादा हो रही हैं. मौतों के हालिया 78.53 फीसद मामले इन्हीं 10 राज्यों से सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. उसके बाद दिल्ली, उप्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, झारखंड, राजस्थान, पंजाब और मध्य प्रदेश वे राज्य हैं जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना से मर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- 24 घंटों में 3.79 लाख से अधिक नए कोविड-19 मामले सामने आए
- महाराष्ट्र में 1,035 और दिल्ली में 368 और लोगों ने जान गंवाई
- कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में संक्रमण से मौतें भी ज्यादा