एक दिन में फिर रिकॉर्ड छलांग, 24 घंटों में कोरोना के 3.62 लाख नए मामले

मंगलवार को 3 लाख 62 हजार 787 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इन आंकड़ों के साथ ही 3285 मरीजों की मौत हो गई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Epidemic

मामूली गिरावट के बाद फिर एक दिन में आए रिकॉर्ड केस.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के रोजाना के मामलों में हल्की गिरावट के बाद फिर तेज वृद्धि दर्ज की गई है. देश में कोविड-19 (COVID-19) महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है, क्योंकि मंगलवार को 3 लाख 62 हजार 787 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इन आंकड़ों के साथ ही 3285 मरीजों की मौत हो गई. मंगलवार सुबह 3.23 लाख मामले आए थे, लेकिन रात 12 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 3.62 लाख के पार चला गया. इससे पहले सोमवार को 3.52 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2800 से ज्यादा मरीजों ने दम तोड़ा था. यह महामारी के शुरुआत से अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

ठीक होने की दर 82.54 फीसद
देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,79,88,637 हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण से 3285 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 2,01,165 हो गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. यह संख्या बढ़कर 29,72,106 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 16.34 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,48,07,704 हो गई है.

यह भी पढ़ेंः Corona के इंडियन स्ट्रेन पर भी मारक हैं कोविशील्ड और कोवैक्सीन

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत
पिछले 24 घंटे में 2771 लोगों की मौत हो गई. इनमें महाराष्ट्र में 895 मरीजों की, दिल्ली में 381, उत्तर प्रदेश में 264, छत्तीसगढ़ में 246, कर्नाटक में 180, गुजरात में 170 और झारखंड में 131 मरीजों की मौत हुई. देश में संक्रमण से अब तक 2,01,165 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में 66,179 मरीजों की, दिल्ली में 15,009, कर्नाटक में 14,807, तमिलनाडु में 13,728, उत्तर प्रदेश में 11,678, पश्चिम बंगाल में 11,082 पंजाब में 8630, आंध्र प्रदेश में 7800 और छत्तीसगढ़ में 7782 मरीजों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः मुंबई के पास मुंब्रा इलाके में अस्पताल में लगी आग, 4 मरीजों की मौत

69.1 प्रतिशत मामले दस राज्यों से 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में एक दिन में कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 69.1 प्रतिशत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं. कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान उन दस राज्यों में शामिल हैं, जहां कुल कोविड मामलों में से 69.1 प्रतिशत मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने कहा, अब तक 28 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी हैं. संक्रमण की दर 6.28 प्रतिशत है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना संक्रमण में हल्की गिरावट के बाद फिर तेज वृद्धि
  • एक दिन में आए 3.62 लाख से ज्यादा नए मामले
  • 69.1 फीसदी संक्रमित सिर्फ दस राज्यों से आए सामने
INDIA covid-19 भारत corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 Corona Epidemic कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट Recovery rate Positive Rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment