दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस दफ्तर में एक व्यक्ति की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने आत्महत्या की है. जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 10:30 बजे के आसपास प्रकाश नाम के सर्वेंट ने बिजली के तार से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. प्रकाश के भाई ने पुलिस को सूचना दी कि सर्वेंट क्वार्टर में बदबू आ रही है. सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट का सामने आया बयान, कहा-मलिंगा पर करूंगा कानूनी कार्रवाई, मेरी छवि खराब करने की कोशिश
दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 19 जुलाई को तुगलक रोड थाने में एक सूचना मिली थी. जिसके मुताबिक 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सर्वेंट क्वार्टर में प्रकाश नाम के एक शख्स ने खुद को बंद कर लिया था. शिकायतकर्ता मृतक का भाई था. उसने बताया कि प्रकाश 17 जुलाई की शाम से ही कमरे के अंदर बंद है. न तो वह दरवाजा खोल रहा है और न ही जवाब दे रहा है.
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय कूरियर सेवा के जरिए हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
जांच के दौरान 45 वर्षीय प्रकाश सिंह अपने कमरे में छत से लटकते मिले. उनके कमरे के दरवाजे अंदर से बंद थे. फिलहाल शव को जांच के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया है.
Source : News Nation Bureau