Advertisment

One Nation One Election पर गरमाई देश की सियासत, जानें क्या बोल रहे नेता?

One Nation One Election: देश में वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे को लेकर शुरू हुई सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इसको लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं

author-image
Mohit Sharma
New Update
One Nation One Election

One Nation One Election( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

One Nation One Election: देश में वन नेशन, वन इलेक्शन के मुद्दे को लेकर शुरू हुई सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इसको लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वन नेशन, वन इलेक्शन' पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वालों ने नया शगूफा छोड़ा है- वन नेशन, वन इलेक्शन. वन इलेक्शन या 10 इलेक्शन या 12 इलेक्शन से हमको क्या मिलेगा...हम वन नेशन, वन एजुकेशन चाहते हैं. सबको एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए। हम वन नेशन, वन इलेक्शन नहीं चाहते...हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक चुनाव हो या 1000 चुनाव हो. 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के सवाल पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि यह पुरानी मांग है. कोई भी समझदार व्यक्ति और जो एक ही काम के लिए 5 बार पैसे खर्च करने का विरोधी है और जो देश की रचनात्मक विकास में भारतीय संपत्ति का वाजिब हिस्सेदारी का समर्थक है, वह 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का समर्थन करेगा...: 

'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष अपनी हार की व्यथा को शब्दों में बयान नहीं कर पा रहा...  विपक्ष को लग रहा है कि PM मोदी सारे सुधार ला रहे हैं और बेमानी के सारे रास्ते बंद कर रहे हैं... चुनाव बार-बार कराना कितना बड़ा अपव्यय है... विपक्ष इसमें अपना सुझाव दे. वे पहले से अपना निर्णय क्यों दे रहे हैं?. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारत सरकार अडानी के मुद्दे को भटकाना चाहती है...इसलिए वे ये सब चीजें कर रहे हैं। ये चीजें करते समय वे संसदीय रीति-रिवाजों और परंपराओं को पूरी तरह से नुकसान पहुंचा रहे हैं. 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए कई संवैधानिक संशोधन चाहिए होंगे जिसे संसद द्वारा 2/3 बहुमत और 50% विधासभाएं पारित करेंगी और उसके बाद चुनाव आयोग को भी इस पर समय चाहिए होगा. मैं मानता हूं कि यह अच्छा प्रयास है और हम इस प्रयास के साथ हैं. 

राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में भीड़ ही नहीं है. लोगों का विश्वास भाजपा पर नहीं है। भाजपा सिर्फ कांग्रेस पर आरोप लगाकर वोट लेना चाहती है. यह संभव नहीं है.भाजपा सिर्फ बात कर रही है लेकिन कांग्रेस काम कर रही है इसलिए भाजपा 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की बात कर रही है. मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए.

Source : News Nation Bureau

one nation one election one nation one election president One Nation One Election latest update one nation one election news congress on One nation one election
Advertisment
Advertisment