Advertisment

One Nation-One Election : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी का ऐलान, इन 8 सदस्यों को मिली जगह

One Nation-One Election : देश में एक राष्ट्र, एक चुनाव की जांच के लिए 8 सदस्यीय समिति बनाई गई है. मोदी सरकार ने शनिवार को सभी सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
one nation one election

One Nation-One Election ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

One Nation-One Election : देश में वन नेशन, वन इलेक्शन पर बहस तेज हो गई है. इस मामले में केंद्र की मोदी सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया है. एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर लॉ मिनिस्ट्री ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. आइये जानते हैं कि इस कमेटी में किन सदस्यों को शामिल किया गया है?

यह भी पढ़ें : G20 Summit in Delhi : सौरभ भारद्वाज ने बोले- जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली सजधज कर तैयार

कमेटी में अमित शाह-अधीर रंजन चौधरी समेत ये लोग हुए शामिल

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में एक राष्ट्र, एक चुनाव की जांच के लिए के लिए कमेटी बनाई थी. कानून मंत्रालय ने शनिवार को 8 सदस्यीय समिति के नामों की घोषणा की है. इस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बनाए गए हैं, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व वित्त आयोग के चैयरमैन एनके सिंह, संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरीश साल्वे, पूर्व चीफ सीवीसी संजय कोठारी सदस्य बनाए गए हैं. वहीं, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया.

यह भी पढ़ें : Jalna Maratha Protest: मराठा आरक्षण की मांग पर फिर भड़की हिंसा, देखें Video

संसद के विशेष सत्र में पेश हो सकता है विधेयक

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाया है. यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार एक नेशन, वन इलेक्शन बिल पेश कर सकती है. विपक्षी दलों ने इस विधेयक को विरोध किया है. हालांकि, मोदी सरकार के लिए संसद के दोनों सदनों से इस बिल को पारित कराना बड़ी चुनौती है, क्योंकि इसके लिए देश के आधे राज्यों की सहमति जरूरी है. अब तो यह समय ही बताएगा कि संसद के विशेष सत्र में ये विधेयक पेश होगा या नहीं.

HIGHLIGHTS

  • देश में वन नेशन, वन इलेक्शन पर चर्चा तेज
  • संसद के विशेष सत्र में पेश हो सकता है ये बिल
  • विपक्षी दलों ने इस बिल पर जताया विरोध

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP amit shah INDIA ramnath-kovind one nation one election Committee
Advertisment
Advertisment
Advertisment