अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में अगवा किए गए सात भारतीयों में से एक सुरक्षित लौट आया है. बाग-ए-शामल गांव में आतंकवादियों ने मई 2018 में एक भारतीय कंपनी केईसी के सात कर्मचारियों का अपहरण कर लिया था.विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'हम भारतीय नागरिक की रिहाई और प्रत्यावर्तन में समर्थन के लिए अफगानिस्तान सरकार के आभारी हैं.'
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में आप और कांग्रेस पर गठबंधन पर रार जारी, जानें क्या हैं संभावनाएं
उन्होंने कहा, 'हम शेष छह भारतीय नागरिकों की सुरक्षित और शीघ्र वापसी के लिए अफगानिस्तान सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'
भारतीय कर्मचारियों का अपहरण उस समय किया गया था जब वे कंपनी के एक विद्युत उप-स्टेशन के अनुबंध के सिलसिले में एक क्षेत्र की यात्रा कर रहे थे.
बता दें कि 12 मार्च को सशस्त्र आतंकवादियों के एक समूह ने बागलान-ए-मरकाजी जिले के जार-ए-खुश्क क्षेत्र में एक यात्री बस को रोक दिया. फिर यात्रियों की तलाशी लेने के बाद 13 लोगों को आतंकवादी अज्ञात स्थानों पर ले गए.
Source : IANS