कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न शिकायत के लिए रिपोर्ट दर्ज कराने वाले ऑनलाइन पोर्टल 'शी-बॉक्स' को सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 653 जिलों से जोड़ दिया गया है. महिला व बाल विकास मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा, 'विश्वव्यापी अभियान 'मीटू' के मद्देनजर मंत्रालय की ओर से यह सक्रिय कदम उठाया गया है, जिसके तहत महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और कार्यस्थल में दुर्व्यवहार से संबंधित अपने अनुभव साझा किए हैं.'
'शी-बॉक्स' पर दर्ज कराई गई शिकायत के प्रत्येक मामले तत्काल निपटारे के लिए संबंधित केंद्र/राज्य अधिकारियों के पास सीधे चले जाएंगे और वे अपने अधिकार क्षेत्र में मामले के संबंध में कार्रवाई करेंगे. बयान के अनुसार, ' 'शी-बॉक्स' पर मामले को शिकायतकर्ताओं और महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा निरीक्षण किया जा सकता है, जिससे मामले के निपटारे के समय में कमी आएगी.'
और पढ़ें : #MeToo Campaign: यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कंपनी न दे ध्यान तो यहां करें E-Mail
20 नवंबर तक, 'शी-बॉक्स' पर 321 शिकायत दर्ज कराए गए, जिसमें से 120 केंद्रीय मंत्रालय और विभाग, 58 राज्य सरकारों और 143 निजी कंपनियों से संबंधित शिकायतें थीं.
'शी-बॉक्स' को पिछले वर्ष लांच किया गया था, जिसमें सरकारी व निजी कंपनियों की सभी महिला कर्मचारी कार्यस्थलों में यौन उत्पीड़न की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकती हैं. यौन उत्पीड़न अधिनियम के तहत गठित आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) या स्थानीय शिकायत समिति (एलसीसी) में लिखित शिकायत दर्ज कराने वाली महिलाएं भी इस पोर्टल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.
Source : IANS