भारत के 100 जिले को खुले में शौच मुक्त करार दिया गया

देश में ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) जिलों की संख्या अब 100 के पार चली गई है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भारत के 100 जिले को खुले में शौच मुक्त करार दिया गया

ANI

Advertisment

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करने और उनकी अगुवाई की भलीभांति सराहना करने के उद्देश्य से बुधवार को देश भर में पूरे सप्ताह चलने वाली विभिन्न गतिविधियों के कार्यक्रम 'स्वच्छ शक्ति सप्ताह' का शुभारंभ किया।

देश में ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) जिलों की संख्या अब 100 के पार चली गई है और 1.7 लाख से ज्यादा गांव अब ओडीएफ हो गए हैं।

केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने हरियाणा सरकार के साथ संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम के तहत हरियाणा के गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ शक्ति सप्ताह का शुभारंभ किया।

हरियाणा में जमीनी स्तर से जुड़ी 1000 से अधिक महिला स्वच्छता चैंपियनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। हरियाणा के 11 ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) जिलों के उपायुक्तों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें: 'अनारकली ऑफ आरा' में स्वरा भास्कर के बोल्ड सीन हुए लीक, शिकायत दर्ज

इस अवसर पर तोमर ने स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन के तहत समस्त ग्रामीण भारत में महिलाओं द्वारा निभाई जा रही अग्रणी भूमिका की सराहना की। उन्होंने स्वच्छता को एक जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान करने के लिए भी इनकी सराहना की।

उन्होंने घोषणा की कि पूरे सप्ताह के दौरान राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित कर महिला स्वच्छता चैंपियनों, महिला सरपंचों, 'आशा' से जुड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूल शिक्षकों, युवा विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि गुजरात में एक विशाल कार्यक्रम के आयोजन के साथ इस सप्ताह का समापन होगा। 'स्वच्छ शक्ति 2017' नामक इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6000 महिला सरपंचों को संबोधित करेंगे और स्वच्छ भारत में उनके अहम योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करेंगे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने राहुल अखिलेश पर बोला हमला, कहा- यूपी को सैफई वाले और 'हाथ की सफाई' वालों से बचाना है

मंत्री ने यह भी घोषणा की कि देश में ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) जिलों की संख्या अब 100 के पार चली गई है। इसी तरह 1.7 लाख से ज्यादा गांव अब ओडीएफ हो गये हैं। उन्होंने कहा कि आज हासिल की गई इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने इसे मिशन के लिए दोहरी खुशी के अवसर में तब्दील कर दिया है। 

हरियाणा के विकास एवं पंचायत और कृषि मंत्री ओ. पी. धनखड़ इस अवसर पर कहा कि महिलाएं स्वच्छ भारत मिशन की स्वाभाविक नेता हैं। उन्होंने यह भी घोषाणा की कि हरियाणा नवंबर 2017 तक एक ओडीएफ राज्य बन जाएगा।

केंद्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ अन्य हितधारकों ने भी इस समारोह में भाग लिया। 

इसे भी पढ़ेंः 10 लाख रुपये के सालाना आय वालों की छिनेगी रसोई गैस सब्सिडी

इसे भी पढ़ेंः ऑनलाइन LPG सिलेंडर बुक करने पर मिलेगी 5 रुपये की छूट

Source : News Nation Bureau

union-minister open defecation NS Tomar
Advertisment
Advertisment
Advertisment