Operation Kaveri : सूडान में अर्धसैनिक बल और सेना के बीच खूनी संघर्ष जारी है लेकिन अंतरराष्ट्रीय दवाब के बाद वहां 72 घंटों के लिए हिंसा विराम की घोषणा की गई है. इसे लेकर सभी देशों को सुडान में फंसे अपने नागरिकों को लेकर चिंता सताने लगी है. वहां भारत के भी करीब हजार नागरिक फंसे हुए हैं. भारत सरकार ने सूडान से अपने देश के लोगों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू किया है. इसके तहत वायुसेना के विमान बुधवार को 360 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लोगों ने भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद और पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए हैं.
हिंसा प्रभावित सूडान से निकाले गए भारतीय सोनू यादव और राजेश भगत ने न्यूज नेशन को अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा कि वहां हर रोज खाने का इंतजाम भी बहुत मुश्किल से होता था. सूडान से निकाले गए भारतीय नागरिकों में से एक ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि हमें खाने के इंतजाम के लिए बहुत मुश्किल हो रही थी. ऐसा 2-3 दिनों तक जारी रहा.
#WATCH | 'Bharat Mata Ki Jai', Indian Army Zindabad, PM Narendra Modi Zindabad' slogans chanted by Indian nationals as they arrive in Delhi from conflict-torn Sudan. pic.twitter.com/Uird0MSoRx
— ANI (@ANI) April 26, 2023
#WATCH | "I am thankful to Indian Army, PM Modi, EAM Dr S Jaishankar for the evacuation," says Paras, an Indian national who returned from Sudan
"Indian govt is currently the only govt that has put more focus on Indian citizens including diplomats. Developed countries are… pic.twitter.com/eVB3nmFg5A
— ANI (@ANI) April 26, 2023
वहीं, सूडान से भारत आए प्रमोद ने बताया कि हमारी कंपनी के पास रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) की टेंट लगाई गई थी. सुबह करीब 9 बजे सुरक्षा बल हमारी कंपनी में घुस गया और हमारे साथ लूटपाट की. उन्होंने हम लोगों को 8 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. उन्होंने हमारे सीने पर राइफल तान रखी और हमारे मोबाइल-पैसे छीन लिए.
यह भी पढ़ें : West Bengal : पत्नी से लड़ाई हुई तो युवक ने बंदूक की नोंक पर स्कूली बच्चों को बनाया बंधक, देखें Video
#WATCH | Delhi: "I am thankful to Indian Govt. Saudi Arabia also did a good job. I salute PM Narendra Modi and Dr S Jaishankar for the good arrangements," says Bharat, an Indian national who returned from Sudan pic.twitter.com/xRgRQ3Wz0U
— ANI (@ANI) April 26, 2023
#WATCH | A special flight, carrying 360 Indian evacuees from Sudan, lands in Delhi from Jeddah, Saudi Arabia pic.twitter.com/v7WmyR9sDm
— ANI (@ANI) April 26, 2023
सूडान में 72 घंटे हिंसा विराम की घोषणा के बाद खून खराबे की खबरें सामने आ रही हैं. आपको बता दें कि अब्देल फतह अल-बुरहान सूडान के सेना प्रमुख हैं और उनके डिप्टी मोहम्मद हमदान डागलो अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के चीफ हैं. इन दोनों फोर्स ते बीच खूनी संघर्ष जारी है. इसकी वजह से वहां तख्तापलट के हालात पैदा हो गए हैं.
Source : News Nation Bureau