चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने गुरुवार को अपने फ्लैगशिप में 'फाइंड एक्स' को भारतीय बाजार में लॉन्च कर किया है। OPPO ने इसकी कीमत 59,990 रुपये रखी है।
इस फोन की सबसे खास बात है कि यह दुनिया का पहला स्टेल्थ 3डी कैमरा फोन से लैस होगा जो आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के साथ आएगा। यह सेमी-डीएसएसएलआर की तरह काम करता है।
इसके नए स्टेल्थ डिजायन में एक फ्लड इल्यूमिनेटर, एक इंफ्रारेड कैमरा, एक रेंगिंग सेंसर, एक रिसीवर, एक अगला कैमरा, एक डॉट प्रोजेक्टर और पिछला ड्यूअल कैमरा भी शामिल है।
और पढ़ें: हिमा दास ने तोड़ा मिल्खा सिंह और पी टी उषा का रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
इसके कैमरा में स्लाइडिंग स्ट्रक्चर है, जो अनलॉक करने या फोटो खींचने पर पर बाहर आता है। जब इसका प्रयोग नहीं होता है तो यह बंद हो जाता है। इस फोन का प्रीऑर्डर फ्लिपकार्ट पर 30 जुलाई से शुरू होगा तथा यह 3 अगस्त से उपलब्ध होगा। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी है।
ओप्पो के सह-उपाध्यक्ष और ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष चार्ल्स वोंग ने कहा, ' 'फाइंड' सीरीज ओप्पो की अभिनव भावना का प्रतिनिधित्व करती है, जो मानती है कि स्मार्टफोन एक संचार उपकरण ही नहीं कला का एक टुकड़ा भी है।'
यह एक ड्यूअल सिम डिवाइस है, जिसमें अब तक का सबसे शक्तिशाली क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 सीपीयू लगा है। इसमें 3730 एमएएच की बैटरी लगी है।
और पढ़ें: नॉटिंघम वनडे: कुलदीप, रोहित, कोहली ने दिलाई भारत को 8 विकेट से जीत
(IANS इनपुटस के साथ)
Source : News Nation Bureau