Opposition Meeting in Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. बैठक से पहले AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि ये जो कुनबा (परिवार) बना है उसे देखकर आज बीजेपी को नींद नहीं आ रही है. बीजेपी डरी हुई और कल की जो गतिविधियां है वो साफ कर रही हैं कि मोदी जी 2024 में वापस नहीं रहे हैं क्योंकि देश के लोगों ने मन बना लिया है. बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने आगे कहा कि शरद पवार जी विपक्षी बैठक में कल शामिल होंगे क्योंकि आज महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है इसलिए आज वो अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे.
#WATCH | "Sharad Pawar will be attending the meeting tomorrow. Today Maharashtra's monsoon session is beginning and he has a meeting with his MLAs. But, what is more important is that more than party leaders, people are coming together...": AAP MP Raghav Chadha on… pic.twitter.com/torBcdcZ1a
— ANI (@ANI) July 17, 2023
वहीं, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कुछ नेता आज नहीं आ रहे हैं कल आएंगे और यह बैठक कल सुबह होने वाली है. 11 बजे बैठक शुरु होगी और शाम 4 बजे सभी पार्टियों के नेता देश को संबोधित करेंगे लेकिन हमारी पटना के बैठक के बाद अचानक प्रधानमंत्री को NDA का ख्याल आया. NDA में एक नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है. कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिव कुमार ने कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टी आज एक साथ एक नई शुरुआत के लिए एक मंच पर इकट्ठा हुई है. यह देश के कल को बनाने के क्रम में एक और क़दम है. मैं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस बैठक की मेजबानी करेंगे. आप सबका यहां आने के लिए बेहद शुक्रिया.
#WATCH | On Opposition meeting in Bengaluru, Congress General Secretary in-charge Communications Jairam Ramesh says, "PM and BJP are baffled. After the Patna meeting (of Opposition), the PM suddenly thought of NDA. Attempts are being made to breathe new life into NDA. Suddenly,… pic.twitter.com/uHmFv8oPqr
— ANI (@ANI) July 17, 2023
विपक्षी पार्टियों की बैठक पर कांग्रेस सांसद और कांग्रेस महासचिव-संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक है. 23 जून को हमने पहली बैठक पटना में की थी यह दूसरी बैठक उसी की आगे कड़ी है. बैठक में 26 राजनीतिक पार्टी शामिल होंगी. कल 11 बजे बैठक शुरू होगी. उससे पहले आज रात में विपक्षी पार्टियों के लिए एक साथ डिनर का आयोजन है. कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा कि हम सभी एक निश्चित विचारधारा के साथ एक साथ आए हैं और हम भारत और संविधान के विचार को संरक्षित करने के लिए एक साथ आए हैं. अगर बीजेपी को हमारी एकता से दिक्कत है तो इसका मतलब है कि उन्हें डर है कि वे सत्ता से बाहर हो जाएंगे. आप देख सकते हैं कि बीजेपी और पीएम मोदी का जादू कैसे कम हो रहा है. उनकी नीतियां भारत को नुकसान पहुंचा रही हैं.
#WATCH | " There will be discussion on many things including EVM machines, Lok Sabha seat sharing, what will be the name of the front", says Uddhav Thackeray Faction MP Sanjay Raut on #OppositionMeeting pic.twitter.com/845MavnkK8
— ANI (@ANI) July 17, 2023
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि यह बैठक विपक्ष की बैठक नहीं बल्कि इस देश में जो तानाशाही चल रही है उसके खिलाफ जो लोग देश को आगे लेकर जाना चाहते हैं ऐसे प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठक है. बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा, जो फ्रंट बनेगा उसका नाम क्या होगा उस पर चर्चा होगी. पवार साहब आज नहीं आएंगे लेकिन कल सुबह वे बैठक में शामिल होंगे.
Source : News Nation Bureau