कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक समाप्त हो गयी. सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने देश की वर्तमान हालत और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले वक्त में सभी विपक्षी दल मिलकर महंगाई के खिलाफ रैली करेंगे. इस मुद्दे पर अगले हफ़्ते फिर सोनिया गांधी के साथ बैठक होगी जिसमें रैली की तारीख तय की जाएगी. नेशनल कांफ्रेंस के नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक में विपक्ष की एकता पर बात हुई. देश की समस्याओं पर चर्चा हुई. यूपीए और अधिक मज़बूत होगा.
यह भी पढ़ें: चीन और पाकिस्तान को बड़ा झटका, भारत को यह हथियार देने को राजी हुआ रूस
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, संसद से कुछ सांसदों को सत्र भर के लिए निलंबित करने के सवाल पर हमनें पार्लियामेंटरी प्रोसिडिंग्स को डिस्कस किया है. हम माफ़ी नहीं मांगेंगे. विपक्ष की एकता पर बात हुई. राज्यों में मिल कर काम करेंगे. वहीं टी आर बालू ने भी कहा कि विपक्ष की एकता पर बात हुई.
सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक में विपक्षी एकता पर ज्यादा जोर दिया गया. राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाओं और 2022 में होने वाले लोकसभा चुनाओं में भाजपा की घेरेबंदी के लिए विपक्षी दलों की एकता पर जोर दिया गया.
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि, बहुत ही साधारण और बेसिक बातें हुई. ये पहली मुलाक़ात थी. बैठक में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ मुलाकात में यूपीए कैसे मजबूत हो, हम सभी कैसे इकट्ठे रहें,आगे एक साथ कैसे चुनाव लड़े, देश के बाकी ज्वलंत मुद्दे पर भी बातचीत हुई.
बैठक का मुख्य एजेंडा विपक्षी एकता था. मीडिया द्वारा ममता बनर्जी पर पूछे गये सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा मुझे ममता बनर्जी के बारे में कुछ नहीं कहना. वहीं बैठक के बाद शरद पवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और हाथ हिलाते हुए चल दिए.
HIGHLIGHTS
- विपक्षी दल मिलकर महंगाई के खिलाफ रैली करेंगे
- सोनिया गांधी के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक समाप्त
- अगले हफ़्ते बैठक में रैली की तारीख तय की जाएगी