द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी द्वारा उम्मीदवार की घोषणा करने के बाद विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार पर फैसला करेंगी।
स्टालिन ने संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी पार्टियों की एक बैठक बुलाई थी और इसमें केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी की घोषणा के बाद निर्णय लेने का फैसला किया गया है।'
और पढ़ेंः पैन कार्ड बनवाने और आईटी रिटर्न भरने के लिये आधार कार्ड ज़रूरी नहीं: सुप्रीम कोर्ट
स्टालिन ने कहा कि बीजेपी का राष्ट्रपति उम्मीदवार तय होने के बाद विपक्षी पार्टियां अपने संयुक्त उम्मीदवार पर फैसला करेंगी।
राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होना है।
चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS