उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बैठक 11 जुलाई को होने जा रही है। विपक्षी दलों की तरफ से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद विपक्षी दल उप-राष्ट्रपति पद के लिए भी साझा उम्मीदवार उतार सकते हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बैठक की पुष्टि करते हुए कहा, 'हमने 11 जुलाई को सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। हम इस दौरान सर्वसम्मति से किसी उम्मीदवार को चुनने की कोशिश करेंगे।'
गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार को उम्मीदवार चुने जाने को लेकर विवाद हो गया था और जनता दल-यूनाइटेड (जेडी-यू) ने एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दिए जाने का ऐलान कर विपक्षी दलों को सकते में डाल दिया था।
उपराष्ट्रपति चुनाव 2017: 5 अगस्त को होगी वोटिंग और काउंटिंग, चुनाव आयोग ने की घोषणा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोविंद को समर्थन दिए जाने के बाद कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) दोनों ने ही नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। बाद में पलटवार करते हुए कुमार ने विपक्षी दलों की फूट के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताते किसी दल का 'पिछलग्गू' बनने से इनकार कर दिया था।
कुमार ने साफ कर दिया था कि उनका कोविंद को समर्थन दिए जाने का फैसला किसी भी कीमत पर पलटने नहीं जा रहा।
अब उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाली बैठक में जेडी-यू के शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है।
उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर जाने पर पार्टी प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा, 'हां, अगर हमें बुलाया जाता है तो हम निश्चित तौर पर उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होने वाली बैठक में शामिल होंगे।'
राष्ट्रपति पद को राजनीति से ऊपर रखना चाहिए: रामनाथ कोविंद
HIGHLIGHTS
- उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बैठक 11 जुलाई को होने जा रही है
- विपक्षी दलों की बैठक में जनता दल यूनाइटेड के शामिल होने को लेकर संशय
Source : News Nation Bureau