भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 'संकल्प रैली' हुई. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बयान दिया, जिसे लेकर वह खुद सवालों में घिर गए है. रैली में खुद हाज़िर न होने के कारण उन्होंने सफाई दी. रविवार को रैली से कुछ समय से पहले केंद्रीय मंत्रीने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट किया, 2 दिन पहले नवादा से पटना आने के क्रम में अस्वस्थ हो गया, इस कारण नरेंद्र मोदी जी के संकल्प रैली में शामिल न हो सका. विशाल रैली और प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को TV पर देखा. देश के विकास के लिए और दुश्मनों के मंसूबो को तोड़ने के लिए जनता फिर नमो को प्रधानमंत्री बनाएगी.
विपक्षी दलों ने रैली में केंद्रीय मंत्री की गैर मौजूदगी को लेकर चुटकी ली. मधेपुरा से लोकसभा सदस्य पप्पू यादव ने कहा कि रैली में उनकी गैर-मौजूदगी पर सोमवार को बिहार में विपक्षी दलों के नेताओं के चुटकी लेते हुए बयान सामने आये. मधेपुरा से लोकसभा सदस्य पप्पू यादव ने कहा, 'उन्होंने खुद यह मानक तय किया था कि रैली में भाग नहीं लेने वाले राष्ट्रविरोधी माने जाएंगे. इस प्रकार वह खुद देशद्रोही साबित हो गये हैं. जिन्हें वह देशद्रोही मानते हैं, उन्हें धमकी देते हैं कि उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा. अब वह अपने लिए किस देश का वीजा आवेदन करने जा रहे हैं.'
इस मुद्दे पर आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि गिरिराज सिंह ने अपने बयान से साबित कर दिया है कि वह राष्ट्रविरोधी हैं. कुछ भी कहें, बिहार की देशभक्त जनता ने रैली को खारिज कर दिया है.
Source : News Nation Bureau