ओआरओपी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल पर पूर्व सेनाध्यक्ष और विदेश रक्षा मंत्री वी के सिंह ने फिर से विवादित बयान देते हुए उन्हें कांग्रेसी करार दिया है।
सिंह ने कहा कि रामकिशन कांग्रेस के कार्यकर्ता थे और वह कांग्रेस के टिकट पर सरपंच का चुनाव लड़ चुके हैं। इससे पहले उन्होंने ग्रेवाल की दिमागी हालत पर टिप्पणी की थी।
सिंह ने कल कहा था कि उन्होंने खुदकुशी की है लेकिन कोई नहीं जानता कि उन्होंने क्यों खुदकुशी क्यों की ? ग्रेवाल की खुदकुशी के बाद उनके परिवार से मिलने गए कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। गांधी और केजरीवाल की हिरासत के बाद विपक्ष इस मसले पर एकजुट हो गया था, वहीं मोदी सरकार बैकफुट पर आ गई थी।
ग्रेवाल की मौत के बाद दिल्ली सरकार ने उनके परिवार को एक करोड़ रुपये के मुआवजे का एलान किया था। वहीं राहुल गांधी और केजरीवाल समेत अन्य बड़े नेता हरियाणा के भिवानी में ग्रेवाल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।
Source : News Nation Bureau