केंद्र वन रैंक वन पेंशन की समीक्षा करेगा: रक्षामंत्री सीतारमण

सीतारमण के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'इस वर्ष ओआरओपी के तीन साल पूरे हो रहे हैं. हम इसकी समीक्षा करेंगे और यदि इसमें कोई कमी है तो उसे दूर करेंगे.'

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
केंद्र वन रैंक वन पेंशन की समीक्षा करेगा: रक्षामंत्री सीतारमण

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

Advertisment

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के सभी बकाये का भुगतान कर दिया गया है और यदि इस योजना में कोई कमी है तो केंद्र उसे ठीक करने के लिए जल्द ही इसकी समीक्षा करेगा. सीतारमण के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'इस वर्ष ओआरओपी के तीन साल पूरे हो रहे हैं. हम इसकी समीक्षा करेंगे और यदि इसमें कोई कमी है तो उसे दूर करेंगे.'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल ओआरओपी को मंजूरी दी है, बल्कि योजना के लिए आवश्यक 35,000 करोड़ रुपये का बजट भी जारी किया है. इसके अलावा प्रत्येक वर्ष 8,000 करोड़ रुपये का बजट भी जारी किया जाएगा.

इसे भी कहते हैं : पाकिस्तान का झूठ हुआ एक्सपोज, हाफिज सईद के JUD और FIF पर नहीं लगाया है बैन, जैश पर कोई कार्रवाई नहीं

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद चार बड़े युद्ध लड़ने के बावजूद देश में कोई राष्ट्रीय युद्ध स्मारक नहीं था. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने पिछले महीने देश को एक राष्ट्रीय युद्ध स्मारक समर्पित किया. जो 70 सालों में नहीं हुआ, उसे हमने कर दिखाया.'

Source : News Nation Bureau

Modi Government nirmala-sitharaman OROP one rank one pension
Advertisment
Advertisment
Advertisment