दिल्ली के राजपुर खुर्द गांव में मोमोज खाने से 25 लोग बीमार हो गए। इन 25 लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं। दोनों बच्चों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना की शिकायत के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने मोमोज बेचने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जांच के बाद जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पुलिस के मुताबीक, महरौली के राजपुर खुर्द में दार्जिलिंग का एक व्यक्ति दिलीप मोमोज बेचता है। वह पिछले सात साल से यह काम कर रहा है। पिछले सप्ताह उसकी दुकान से मोमोज खाने वाले 25 लोग बीमार हो गए थे।
सभी ग्राहकों को उल्टी, दस्त व घबराहट होने लगी थी। इनमें से कई को फोर्टिस व सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीमार हुए लोगों ने कई दिन बाद बृहस्पतिवार को महरौली थाना पुलिस को शिकायत की थी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीड़ित लोगों ने करीब चार-पांच दिन बाद शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अस्पताल में भर्ती दो बच्चों की एमएलसी बनवा रही है। इसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau