पंजाब के अमृतसर के चौड़ा बाजार में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दशहरा के मौके पर रावण दहन देख रहे लोगों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई। इस दुर्घटना में 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री राजनाथ सिंह से लेकर बड़े नेताओं तक ने घटना पर दुख व्यक्त किया है, लेकिन तमाम राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ आम जनता सवाल पूछ रही है कि आखिर इस भयानक रेल हादसे का जिम्मेदार कौन है?
चश्मदीदों का कहना है कि प्रशासन की पहली लापरवाही यह थी कि आयोजन के लिए कोई इजाजत नहीं दी गई थी। इसके बावजूद कांग्रेस ने आयोजन किया। दूसरी सबसे बड़ी चूक मैदान में लगी एलईडी लाइट्स हैं, जिन्हें रेलवे ट्रैक की ओर लगा दिया गया था। इस वजह से लोग रेल ट्रैक नहीं देख पाए। वहीं, तीसरी सबसे बड़ी चूक पटाखों की आवाज को भी माना जा रहा, क्योंकि इसके कारण लोग ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुन पाएं।
ये भी पढ़ें: अमृतसर ट्रेन दुर्घटना: हादसा होते ही क्यों निकल गईं नवजोत कौर सिद्धू?
वहीं, हादसे को लेकर जनता में सरकार और प्रशासन को लेकर आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त नवजोत सिंह सिद्धू वहीं मौजूद थे, लेकिन वह घटनास्थल से चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि कांग्रेस ने बिना अनुमति के यहां दशहरा समारोह का आयोजन किया था। समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थीं और भाषण देना जारी रखा, जब लोग ट्रेन से कुचले जा रहे थे।
लोगों के सवालों के घेरे में आई नवजोत कौर सिद्धू का कहना है, 'रावण का पुतला जला दिया गया था, जब यह घटना हुई, तब तक मैं जा चुकी थी. इस समय घायलों का इलाज करना ही प्राथमिकता है. हर साल यहां दशहरा का समारोह आयोजित किया जाता है. जो लोग इस दर्दनाक घटना पर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए.'
The effigy of Ravan was burnt&I had just left the site when the incident happened. Priority is to get the injured treated. Dussehra celebrations are held there every year. People who are doing politics over this incident should be ashamed : Navjot Kaur Sidhu,on #Amritsar accident pic.twitter.com/QEsjoEdzS3
— ANI (@ANI) October 19, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, 'दिल को दहलानेवाली घटना है. मेरी गहरी संवेदनाएं उनके साथ है जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है. इसके साथ ही प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्दी से ठीक हो जाए. इसके साथ ही अधिकारियों से तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है.'
Extremely saddened by the train accident in Amritsar. The tragedy is heart-wrenching. My deepest condolences to the families of those who lost their loved ones and I pray that the injured recover quickly. Have asked officials to provide immediate assistance that is required.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2018
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'इस हादसे में शिकार हुए लोगों के परिवारजनों के साथ मेरी गहरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाए. रेलवे राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.'
Shocked and deeply saddened by the tragic train incident that occurred in #Amritsar. My heartfelt condolences to the families of the victims. I pray for the injured to recover quickly. Railways is conducting immediate relief and rescue operations, tweets Piyush Goyal (file pic) pic.twitter.com/t3gQHVytuD
— ANI (@ANI) October 19, 2018
भारतीय रेलवे की एडीजी पीआर ने कहा, 'यह बेहद ही दुखद घटना है. अभी तक इस घटना में कितने लोग हताहत हुए उसकी पुष्टि नहीं हुई है. बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. रेल राज्य मंत्री जल्द घटना स्थल पर जाएंगे.'
It is an unfortunate accident. We don't have any confirmation on the numbers who have been impacted by the incident. Accident relief train has reached the site. Minister of State for Railways is also rushing to the spot: ADG PR, Indian Railways pic.twitter.com/bwfmxOxDW2
— ANI (@ANI) October 19, 2018
राहुल गांधी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, 'ट्रेन हादसे में 50 लोग की मौत सदमे में डालने वाला है. मैं सरकार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो घटना स्थल पर जाकर राहत और बचाव कार्य करे. मेरी संवेदना उन परिवारवालों के साथ है जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है और घायलों को जल्द से जल्द ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं.'
अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे की ख़बर से बहुत आहत हूँ| मेरी संवेदनाएं इस हादसे में मारे गए और पीड़ितों के परिवारों के साथ है।राज्य सरकार एवं कांग्रेस पार्टी के साथियों से मेरा आग्रह है कि राहत और बचाव कार्य में अपना पूर्ण योगदान दें और पीड़ितों को हर संभव मदद पहुँचाएँ|
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 19, 2018
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर जताया दुख. उन्होंने कहा, 'दशहरा के मौके पर ऐसे ट्रेन त्रासदी के कारण कीमती जिंदगी के नुकसान का दर्द शब्दों से परे है.'
I spoke to Home Secretary of Punjab and DGP of the state regarding the train accident in Amritsar. They are rushing to the spot. Centre is ready to provide all possible assistance to the state at this hour of grief.
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) October 19, 2018
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रेल हादसे पर दुख जाता है. ट्वीट कर सीएम ने कहा, 'अमृतसर रेल दुर्घटना की खबर सुनकर सदमे में हूं. सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को खुले रहने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही राहत और बचाव अभियान जारी करने के निर्देश भी दिए गए.
#WATCH Punjab CM Amarinder Singh says " today's incident has been absolutely tragic. I am going to Amritsar tomorrow. The state is on full alert." pic.twitter.com/RHLO2LxAoa
— ANI (@ANI) October 19, 2018
बता दें कि हादसा अमृतसर के चौड़ा फाटक के पास हुआ है. ट्रैक के आसपास खून से लथपथ लाशें बिखरी पड़ी है.
Source : News Nation Bureau