एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हमले की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत के पास आत्मरक्षा का अधिकार है. हैदराबाद के सांसद ने पत्रकारों से कहा, "हम इसका स्वागत करते हैं. हम सरकार के साथ हैं." उन्होंने कहा, "अगर कोई देश अराजक तत्वों को रोकने में असमर्थ है तो दूसरा देश, जो आतंकवाद से पीड़ित है, उसे आत्मरक्षा में कार्रवाई करने का अधिकार है." ओवैसी ने कहा कि भारत को अब पाकिस्तानी आतंकवादियों -हाफिज सईद और मसूद अजहर- के पीछे पड़ना चाहिए. उन्होंने कहा, "वे शैतान हैं और उनके संगठन भी बुरे हैं."
वायुसेना के सूत्रों ने इस हमले को लेकर कहा है कि मिराज 2000 विमानों ने सोमवार की रात और मंगलवार तड़के 3 बजे के आस पास इस कार्रवाई को अंजाम देना शुरू किया. भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि हम समय आने पर इसका बदला लेंगे. हमले के बाद सुबह करीब 12 बजे विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई की जानकारी देश को दी.
इससे पहले अहले सुबह हमले के बाद बौखलाए पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने टि्वटर पर बयान दिया था कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने एलओसी का उल्लंघन किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के वायुसेना ने तत्काल रिस्पांड किया तो भारत के विमान वापस लौट गए.
एयरफोर्स के हमले में मारे गए ये खूंखार आतंकी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के दौरान मौलाना अम्मार (जो अफगानिस्तान और कश्मीर ऑपेरशन से जुड़ा था) और मौलाना ताल्हा सैफ (मौलाना मसूद अजहर का भाई था) निशाने पर थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर का बहनोई युसूफ अजहर भी इस सर्जिकल स्ट्राइक 2 में ढेर हुआ है. बता दें कि युसूफ अजहर कांधार कांड का मास्टरमाइंड था.
मौलाना अम्मार और मौलाना ताल्हा सैफ के अलावा मुफ्ती अजहर खान (कश्मीर ऑपरेशन का सरगना) और इब्राहिम अजहर (मसूद अजहर का बड़ा भाई) भी भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के दौरान निशाने पर थे.
बता दें कि इब्राहिम अजहर IC-814 hijacking में शामिल था. 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 ने नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी. विमान में 180 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे.
Source : News Nation Bureau