चिदंबरम ने घायल सैनिकों से मोदी की मुलाकात वाली तस्वीर शेयर कर तंज किया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने घायल सैनिकों के साथ मुलाकात से जुड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीरें शेयर करते हुए शनिवार को कहा कि ‘ये तस्वीरें लाखों शब्दों के बराबर हैं.'

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
chidambaram

पी चिदंबरम ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (p Chidambaram) ने घायल सैनिकों के साथ मुलाकात से जुड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीरें शेयर करते हुए शनिवार को कहा कि ‘ये तस्वीरें लाखों शब्दों के बराबर हैं.'

चिदंबरम ने यह ट्वीट ऐसे वक्त किया जब भारतीय थलसेना ने लेह स्थित सैन्य अस्पताल के उस चिकित्सकीय केंद्र को लेकर हो रही आलोचनाओं को ‘‘दुर्भावनापूर्ण एवं निराधार’’ करार दिया है, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में घायल हुए भारतीय जवानों के साथ बातचीत की थी और उनकी खैरियत जानी थी.

इससे पहले मोदी के लेह में अस्पताल दौरे पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि छह साल सिर्फ मार्केटिंग हो रही है तथा सच्चाई को नहीं दिखाया जाता है.

इसे भी पढ़ें:गलवान घाटी हिंसक झड़प को लेकर नेहरू के जरिए कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा

शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया था कि एक हफ्ते में तीसरी बार प्रधानमंत्री ने आक्रमणकारी के रूप में चीन का नाम नहीं लिया. क्यों? लद्दाख में भारत के लोगों और जवानों के सामने एक 'अनाम' शत्रु के बारे में बात करने का उद्देश्य क्या है?'

Source : Bhasha

PM modi p. chidambaram gallwan valley clash
Advertisment
Advertisment
Advertisment